Bihar Politics: पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर को दिखाई 'औकात' तो PK बोले- अभ्यर्थियों को छोड़कर नहीं भागे थे
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2580592

Bihar Politics: पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर को दिखाई 'औकात' तो PK बोले- अभ्यर्थियों को छोड़कर नहीं भागे थे

Bihar Politics: प्रशांत किशोर पर आरोप है कि उन्होंने ही छात्रों को उकसाया था और जब लाठीचार्ज हुआ तो वे छोड़कर चले गए. इसको लेकर पप्पू यादव ने उन पर निशाना साधा है. वहीं पीके ने इन आरोपों का जवाब भी दिया है.

पप्पू यादव-प्रशांत किशोर

Bihar Politics: बीपीएससी के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है. वहीं दूसरी ओर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी निशाने पर हैं. इस पूरी घटना के लिए पीके को दोषी ठहराया जा रहा है. पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने तो प्रशांत किशोर छात्रों को धमकाने का आरोप लगाया है. सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रशांत किशोर का छात्रों से मिलने का वीडियो शेयर किया है, जिसमें छात्र और उनके बीच बहस होती देखी जा रही है. पप्पू ने लिखा कि प्रशांत जी खुद नये नेता बने हैं, और छात्रों को धमका रहे हैं, अपनी औकात की धौंस दिखा रहे हैं! आज जब धेले भर की चुनावी औकात नहीं है तो अहंकार टपक रहा है. छात्रों के सामने बड़ी बड़ी सरकार उड़ गई, आप क्या चीज हैं? छात्र पुलिस से पिट रहे थे आप पीठ दिखा भाग गए, सवाल पूछने पर गाली?

बता दें कि प्रशांत किशोर पर आरोप है कि उन्होंने ही छात्रों को उकसाया था और जब लाठीचार्ज हुआ तो वे छोड़कर चले गए. अब इसको लेकर पीके का जवाब भी सामने आया है. पीके ने कहा कि हमने पहले ही कह दिया था कि ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे जो गैरकानूनी हो. गांधी मैदान से आगे बढ़ने पर ही प्रशासन ने हम लोगों को रोका गया तो वहीं पर अभ्यर्थी बैठ गए थे. पीके ने कहा कि जब हम गांधी प्रतिमा के पास धरना पर बैठे थे तब हमको पता चला कि अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज हुआ. हम अभ्यर्थियों को छोड़कर नहीं भागे थे हम वहां नहीं थे. जन सुराज के संस्थापक ने कहा कि कुछ पुलिस वाले काफी लाठियां बरसा रहे थे. हम लोग FIR करेंगे. आंदोलन खत्म नहीं होने वाला.

ये भी पढ़ें-  पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के बीच चर्चा में स्वीटी सहारावत, जानिए कौन?

वहीं इस मामले में प्रशांत किशोर और जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती सहित करीब 21 लोगों के खिलाफ गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन पर छात्रों को उकसाने और हंगामा करवाने का आरोप है. दर्ज प्राथमिकी में 21 नामजद और 600 से 700 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. पटना के जिला अधिकारी ने बताया कि अनधिकृत रूप से भीड़ को इकट्ठा करने, लोगों को उकसाने तथा विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने के आरोप में प्रशांत किशोर समेत 21 लोगों के खिलाफ पटना के गांधी मैदान थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. दर्ज एफआईआर में 21 नामजद और 600 से 700 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news