Happy New Year 2025: नए साल 2025 में बिहार पर्यटन का यह प्रयास पर्यटकों के लिए न केवल मनोरंजन का मौका है, बल्कि बिहार की संस्कृति और धरोहर से जुड़ने का अवसर भी है. यह पैकेज उन सभी के लिए खास है, जो धार्मिक स्थलों के साथ प्रकृति का आनंद लेना चाहते हैं.
Trending Photos
पटना: नए साल का स्वागत यादगार बनाने के लिए बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने एक अनोखा कदम उठाया है. राज्य के ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के दर्शन के लिए एक विशेष टूर पैकेज लॉन्च किया गया है. इस एक दिवसीय टूर पैकेज का शुल्क 2700 रुपये रखा गया है, जिससे हर वर्ग के लोग इसका लाभ उठा सकें.
क्या है इस पैकेज में खास?
इस पैकेज के तहत पर्यटकों को बिहार के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे पावापुरी, ककोलत, नालंदा, राजगीर और बोधगया की यात्रा कराई जाएगी. इन स्थानों का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है, जो नई पीढ़ी को बिहार की समृद्ध धरोहर से जोड़ने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करते हैं. साथ ही पर्यटक इस टूर पैकेज को बिहार पर्यटन विकास निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर या पटना स्थित आर ब्लॉक कार्यालय जाकर बुक कर सकते हैं.
चार खास पैकेज विकल्प
पर्यटन निगम ने चार अलग-अलग पैकेज तैयार किए हैं, ताकि पर्यटक अपनी रुचि और समय के अनुसार चयन कर सकें:
पटना से पावापुरी और ककोलत
पटना दर्शन – गांधी सेतु, बिहार संग्रहालय, गुरुद्वारा, बुद्ध स्मृति पार्क, गंगा मेरीन ड्राइव.
पटना-नालंदा-राजगीर यात्रा – इस पैकेज का शुल्क 3500 रुपये है.
पटना से बोधगया यात्रा – विष्णुपद मंदिर और महाबोधि मंदिर का भ्रमण 2600 रुपये में.
यात्रा के दौरान सुविधाएं
पर्यटकों को यात्रा के दौरान नाश्ता, लंच, शाम के स्नैक्स और पानी की सुविधा दी जाएगी. यात्रा सुबह 7 बजे से शुरू होकर रात 8 बजे समाप्त होगी.
राजगीर के प्रमुख स्थल और टिकट की स्थिति
राजगीर के ग्लास ब्रिज, रोपवे, और नेचर सफारी के टिकट दो जनवरी तक के लिए फुल हो चुके हैं. इन जगहों पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. इसके अलावा विश्व शांति स्तूप, घोड़ा कटोरा, पांडू पोखर, और वेणुवन जैसे स्थल भी यहां की खासियत हैं.
ये भी पढ़िए- BPSC छात्रों और प्रशासन के बीच अब आर-पार की लड़ाई, आज बिहार बंद का ऐलान