Surya Grahan 2022: जिस समय सूर्यग्रहण हो उस वक्त किसी भी सुनसान जगह या फिर शमशान में नहीं जाना चाहिए. दरअसल, इस दौरान नकारात्मक शक्तियां हावी रहती हैं.
Trending Photos
पटनाः Surya Grahan dont do these deeds :ग्रहण का लगना भारत भर में नकारात्मक माना जाता है. इस दौरान किए जाने वाले कार्यों को लेकर भारत ही नहीं विश्व भर में अलग-अलग मान्यताएं हैं. मानते हैं कि इस दौरान कुछ कार्यों को नहीं किया जाना चाहिए. अगर इस दौरान वर्जित कार्य किए जाएं तो यह दुर्भाग्य लाता है. जानिए वो पांच वर्जित कार्य जो ग्रहण में नहीं किए जाने चाहिए.
सुनसान स्थान पर न जाएं
जिस समय सूर्यग्रहण हो उस वक्त किसी भी सुनसान जगह या फिर शमशान में नहीं जाना चाहिए. दरअसल, इस दौरान नकारात्मक शक्तियां हावी रहती हैं. ग्रहण के दौरान इनकी शक्तियां ज्यादा हावी रहती हैं और वह आपको नुकसान पहुंचा सकती है. ग्रहण के समय बेहतर रहेगा कि आप अपने घर में रहें.
भगवान की मूर्ति को स्पर्श न करें
सूर्यग्रहण से पहले जैसे ही सूतक का आरंभ होता है. सूतक काल के आरंभ होने से लेकर सूर्य ग्रहण के समाप्त होने तक भगवान की मूर्ति को स्पर्श न करें. साथ ही ग्रहण के समय अपने घर के मंदिर को भी बिल्कुल न खोने. यदि आप ग्रहण के समय घर का मंदिर खोलते है तो ऐसा करने से सुख समृद्धि चली जाती है.
किसी नए काम की शुरुआत भी न करें
सूर्यग्रहण के दौरान व्यक्ति को किसी नए काम की शुरुआत नहीं करनी चाहिए. दरअसल, कहा जाता है कि ग्रहण के दौरान नकारात्मक ऊर्जा अधिक रहती है. इसलिए किसी भी नए काम की शुरुआत या मांगलिक कार्य नहीं करना चाहिए. साथ ही इस दौरान नाखून काटना, बाल में कंघी करना तक अशुभ माना जाता है.
ग्रहण के समय इन चीजों को करने से बचें
ग्रहण के समय व्यक्ति को सोना नहीं ताहिए. इतना ही नहीं इस दौरान सुई में धागा तक डालने की मनाही हैं. साथ ही ग्रहण के समय यात्रा पर नहीं जाना चाहिए.
गरीब का अपमान न करें
सूतक के बाद और सूर्यग्रहण के समय भूलकर भी किसी गरीब या असहाय व्यक्ति का अपमान नहीं करना चाहिए. यदि आप किसी गरीब या फिर असहाय व्यक्ति का अपमान करते हैं तो शनिदेव नाराज हो जाते हैं.