बिहार (Bihar) के बेगूसराय जिले में गुरुवार को बरौनी तेल रिफाइनरी के एक विंग में हुए विस्फोट में करीब 15 कर्मचारी घायल हो गए, जिनमें से आठ गंभीर रूप से घायल हो गए,अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
Trending Photos
Begusarai: बिहार (Bihar) के बेगूसराय जिले में गुरुवार को बरौनी तेल रिफाइनरी के एक विंग में हुए विस्फोट में करीब 15 कर्मचारी घायल हो गए, जिनमें से आठ गंभीर रूप से घायल हो गए,अधिकारियों ने यह जानकारी दी. घायलों को बरौनी रिफाइनरी अस्पताल और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से आठ अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
रिफाइनरी के वरिष्ठ अधिकारी ई.डी. शुक्ला ने कहा, हमने इस सुविधा में सभी प्रकार के उत्पादन को रोक दिया है. बचाव अभियान अभी चल रहा है. हम पता लगा रहे हैं कि कोई भी अंदर नहीं फंसा है. सुविधा के अंदर मानव आंदोलन पूरी तरह से बंद है. घटना के कारणों का पता लगाने के लिए बाद में केवल विशेषज्ञ इंजीनियरों को प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने की अनुमति होगी.
ये भी पढ़ें- गर्भवती प्रेमिका से शादी करने से प्रेमी ने किया इनकार, पुलिस थाने में हुआ विवाह
बरौनी रिफाइनरी की जनसंपर्क अधिकारी अंकिता श्रीवास्तव ने बताया कि बरौनी रिफाइनरी में 20 अगस्त से रिफाइनरी के योजनाबद्घ शटडाउन का कार्य चल रहा है. इसी क्रम में यूनिट के लाइटअप का काम इन दिनों किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- ऑक्सीजन में आत्मनिर्भर होगा मगध, जल्द शुरू होगा 2500 LPM वाला प्लांट
उन्होंने बताया कि गुरुवार को एवीयू-1 यूनिट के लाइटअप के दौरान एवीयू-1 यूनिट का फर्नेट फट जाने की घटना हुई, जिसके दबाव की वजह से वहां काम कर रहे लोगों को चोटें आई हैं. उन्होंने बताया कि घटना की तकनीकी जांच की जा रही है और इससे रिफाइनरी के परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. घटना की सूचना मिलने के बाद अनमुंडल पदाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रित बताया है.घटना को लेकर तरह-तरह की अफवाह फैलने के कारण क्षेत्र में कुछ देर के लिए अफरातफरी की स्थिति बन गई थी.
(इनपुट: आईएएनएस)