आत्मनिर्भर सेना के संस्थापक नरेंद्र कुमार ने कहा, 'सीतामढ़ी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए माताओं और बहनों को जागरूक किया जाना आवश्यक है. ये प्रशिक्षण सेंटर आने वाले दिनों में जिले के सभी पंचायतों में खोला जाएगा.'
Trending Photos
सीतामढ़ी: जिले के रुन्नीसैदपुर प्रखंड अंतर्गत देबना बुजुर्ग पंचायत में 30 महिलाओं को अगरबत्ती, पापड़, अदौरी, चिप्स, कपूर, मोमबत्तियां, आदि बनाने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें उत्पादन से संबंधित ट्रेनिंग दी गई. 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन आज सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट बांटे गए.
प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आत्मनिर्भर सेना द्वारा किया गया. आत्मनिर्भर सेना के संस्थापक नरेंद्र कुमार ने कहा, 'सीतामढ़ी को आत्मनिर्भर बनाने के लिए माताओं और बहनों को जागरूक किया जाना आवश्यक है. ये प्रशिक्षण सेंटर आने वाले दिनों में जिले के सभी पंचायतों में खोला जाएगा.'
उत्पादन के लिए दिया जाएगा रॉ मटेरियल
उन्होंने कहा, 'अब आने वाले पांच दिनों तक इन सभी प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को उनके द्वारा निर्मित उत्पाद को पंचायत स्तर पर मार्केटिंग का काम सिखलाया जाएगा. साथ ही, शीघ्र ही इन्हें आत्मनिर्भर सेना (Atamnirbhar Sena) की ओर से रॉ मटेरियल (Raw Material) प्रदान कर उत्पादन के लिए प्रेरित किया जायेगा.'
ये भी पढ़ें-बिहार: मां सीता की जन्मभूमि में बसता है 'श्रीलंका', अब तक विकास से है अछूता
महिलाओं को मिलेगा ऋण
नरेंद्र कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं का समूह लोन कराकर उत्पादन को बड़ा करने का प्रयास किया जाएगा. बता दें कि नरेंद्र कुमार लगातार सामाजिक कार्यों से जुड़े रहते हैं. कोरोना महामारी के दौरान आत्मनिर्भर सेना ने हजारों लोगों तक मदद पहुंचाई थी.
सामाजिक कार्यों से जुड़े हैं नरेंद्र कुमार
वहीं, बीते दिनों जिले के चक्की गांव में सड़क और पुल निर्माण को लेकर नरेंद्र कुमार ने राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार से मुलाकात की थी और ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराया था. इस दौरान मंत्री ने नरेंद्र कुमार को भरोसा दिलाया कि इस मामले में बहुत ही जल्द आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.