Trending Photos
Patna: हाल ही में देश म पेट्रोल डीजल के दाम कम हुए है. केंद्र सरकार ने 21 मई को पेट्रोल और डीजल के उत्पाद शुल्क को कम कर दिया है. जिसके बाद पेट्रोल में 9 रुपये प्रति लीटर कम हो गए हैं, और डीजल में 7रुपये प्रति लीडर की कमी आई है. हालांकि पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी आने के बाद भी पटना में ऑटो के किराए में बढ़ोत्तरी की जाएगी. इसको लेकर परिवहन विभाग को ऑटो यूनियन की ओर से प्रस्ताव भी दिया जा चुका है.
30 मई से बढ़ाया जाएगा किराया
पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी के बाद भी ऑटो चालकों ने खुद 30 मई से ऑटो के किराए को बढ़ाने का फैसला लिया है. किराया बढ़ाने के संबंध में 25 मई के दिन विभिन्न ऑटो यूनियन के साथ बैठक के बाद 26 मई के दिन किराया सूची जारी की जाएगी. पिछले तीन सालों में यह तीसरी बार है जब ऑटो चालकों ने अपने मनमाने ढंग से किराया बढ़ाया है. बताया जा रहा है कि 30 मई से 2 से 3 रुपये प्रति स्टॉप ऑटो किराया बढ़ाया जाएगा. इसके अलावा 15 से 20 फीसदी तक हर रुट में रिजर्व ऑटो का किराया बढ़ाया जाएगा.
बिहार राज्य ऑटो रिक्शा टेंपो चालक संघ के उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा और साथ ही पटना जिला के ऑटो रिक्शा चालक संघ के महासचिव ने ऑटो का किराया बढ़ाए जाने को लेकर जानकारी दी है. उनका कहना है कि लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि हो रही है जिसके चलते ऑटो का किराया बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.
घरेलू गैस पर मिलेगी सब्सिडी
फिलाहाल दो दिन पहले पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी आई है. जिसके बाद आम लोगों को इससे थोड़ी राहत मिली है. इसके अलावा उज्जवल योजना के अंतर्गत घरेलू गै, सिलेंडर पर भी 200 रुपयों की सब्सिडी दी जाएगी. जिससे आम लोगों को काफी राहत मिलेगी. वहीं दूसरी ओर बिहार में ऑटो चालकों के द्वारा किराया बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. जिससे लोगों को परेशानी हो सकती है.