घटना को लेकर परिजनों ने बताया, 'शादी के बाद से ही अराधना को ससुरालवाले प्रताड़ित करते थे. यही नहीं, बच्चा नहीं होने को लेकर भी उसे मारा-पीटा जाता था, जिसकी वो अक्सर शिकायत भी करती थी.'
Trending Photos
Bettiah: बिहार के बेतिया से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक नव विवाहिता का फंदे से झुलता हुआ शव बरामद किया गया है, जिसे लेकर मृतका के परिजनों ने पति समेत ससुराल वालों पर हत्या कर शव को फंदे से लटका देने का आरोप लगाया है.
घटना के बाद आरोपी ससुराल वाले फरार
जानकारी के अनुसार, घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के शेख मझरिया ढाब टोला की है, जिसे लेकर मृतका के परिजनों ने पुलिस में हत्या का केस दर्ज कराया है. हालांकि, घटना के बाद आरोपी ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें- मिठाई का झांसा देकर 3 साल की बच्ची से गैंगरेप, मासूम की हालत नाजुक
'बच्चा नहीं होने को लेकर करते थे मार-पीट'
घटना को लेकर परिजनों ने बताया, 'शादी के बाद से ही अराधना को ससुरालवाले प्रताड़ित करते थे. यही नहीं, बच्चा नहीं होने को लेकर भी उसे मारा-पीटा जाता था, जिसकी वो अक्सर शिकायत भी करती थी.' परिजनों ने कहा, 'हमें लगता था कि धीरे-धीरे सबकुछ ठीक हो जाएगा लेकिन हमें हमारी बेटी की मौत की खबर मिली है.'
'हत्या कर फंदे से लटकाया गया शव'
परिजनों ने आरोप लगाया है कि अराधना की हत्या करने के बाद उसके शव को फांसी के फंदे से लटका दिया गया, जिससे वो आत्महत्या जैसा लगे. उन्होंने कहा कि हत्या के बाद जब वो अराधना के ससुराल पहुंचे तो उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था और शव फंदे पर लटका हुआ था. इसकी सूचना उन्होंने ही मझौलिया पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव से पहले शुरू हुआ 'खूनी खेल', मुखिया प्रत्याशी के बेटे की गोली मारकर हत्या
'परिजनों को मिलेगा इंसाफ'
इधर, पुलिस ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के साथ परिजनों को इंसाफ दिलाने की भी बात कही है.
(इनपुट- इमरान अज़ीज़)