Trending Photos
Purnia: बिहार में मानसून आते ही हर साल बाढ़ का खतरा बढ़ जाता है. इस समय बिहार के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश हो रही है. जिसके कारण नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और राज्य में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. इसी कड़ी में अब पांच नदियों से घिरा पूर्णिया के बायसी अनुमंडल के कई गांव में बाढ़ ने दस्तक दे दी है. जिसके कारण हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कम्युनिटी किचन नहीं लगाया गया
दरअसल, बायसी प्रखंड के सुगवा महानंदपुर और पुरानागंज में बाढ़ ने भीषण तबाही मचाई हुई है. डंगराहा से सुगवा महानंदपुर जाने वाली सड़क पर बुरी तरह से प्रभावित है और पुरानागंज और सुगवा महानंदपुर में सड़क पर पानी भरा हुआ है. इसको लेकर सुगवा महानंदपुर के मुखिया इंजीनियर राशिद ने कहा कि करीब 3000 घरों में पानी घुस गया है. लोगों का हाल बुरा है. प्रशासन के द्वारा अभी तक कम्युनिटी किचन नहीं लगाया गया है. बारिश और बाढ़ के कारण कुछ जगहों पर सड़के कट गई हैं. जिसके कारण आवागमन प्रभावित हुआ है. लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
महानंदा, कनकई, परमाण, बकरा नदी में आई बाढ़
वहीं, बायसी के एसडीएम कुमारी तोसी ने कहा कि बायसी अनुमंडल में कई पंचायतों में पानी घुसा है. यहां महानंदा, कनकई, परमाण, बकरा नदी में बाढ़ आई है. जिस वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है. उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों में कम्युनिटी किचन खोला जा रहा है और लोगों को ऊंचे स्थलों पर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़िये: Rath Yatra 2022: रथ के हर हिस्से बनाते हैं अलग कारीगर, जानिए इनके नाम और काम