पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि बुधवार की रात पकरीबरांव थाना क्षेत्र के गंगटी गांव में ट्रैक्टर से बैटरी चोरी करते हुए ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी गई.
Trending Photos
Nawada: बिहार के नवादा जिले के पकरीबरांव थाना क्षेत्र में कथित रूप से ट्रैक्टर की बैटरी चोरी करने के आरोप में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि बुधवार की रात पकरीबरांव थाना क्षेत्र के गंगटी गांव में ट्रैक्टर से बैटरी चोरी करते हुए ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी गई.
इलाज के दौरान हुई मौत
वहीं, जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस गांव में पहुंची और युवक को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर घायल अवस्था में उसे इलाज के स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई. इलाज के क्रम में देर रात उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान सुदनपुर गांव के रहने वाले अंजन इमरान के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें-मधेपुरा में अंधविश्वास के नाम पर महिला की सरेआम की गई पिटाई, मैला भी पिलाया
आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग
इधर, सुदनपुर में जब इस घटना की खबर मिली तो मृतक के परिजन भी पकीबरांव थाना पहुंचे. मृतक के परिजनों का आरोप है कि इमरान ग्रिल का काम करता है. बुधवार की शाम गंगटी गांव में एक व्यक्ति से बकाया पैसा मांगने गया था, जहां इसकी जमकर पिटाई कर दी गई जिससे इसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इधर, पकरीबरांव के पुलिस उपाधीक्षक मुकेश कुमार साह ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. इस मामले में जो भी दोषी होंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अभी प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा.
(इनपुट-आईएएनएस)