UGMAC 2021: BCECEB ने शेड्यूल में किया बदलाव, जानें कब से होगा एडमिशन व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1084808

UGMAC 2021: BCECEB ने शेड्यूल में किया बदलाव, जानें कब से होगा एडमिशन व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

BCECEB Second Round Counselling Result: बिहार के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों के 85 प्रतिशत सीटों पर नामांकन के शेड्यूल में बदलाव किया है.

 (फाइल फोटो)

Patna: बिहार के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों के 85 प्रतिशत सीटों पर नामांकन के शेड्यूल में बदलाव किया है. जिसके बाद अब अंडर ग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंसिलिंग (यूजीएमएसी) 2021 के तहत अब फर्स्ट राउंड के आधार पर एडमिशन व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन दो फरवरी से होगा. 

बता दें कि पहले ये नामांकन प्रक्रिया पांच फरवरी तक होनी थी, हालांकि इसे बढ़ाकर अब 7 फरवरी तक कर दिया गया है. 

इसके अलावा सेकेंड राउंड के नामांकन शेड्यूल में भी बदलाव हुआ है.  सेकेंड राउंड के आधार पर सीट आवंटन का रिजल्ट 18 फरवरी को जारी किया जाएगा. इससे पहले यह 10 फरवरी को जारी किया जाना था. वहीं, आवंटन लेटर 18 से 24 फरवरी तक डाउनलोड किया जा सकता है.

इस राउंड के तहत नामांकन व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 21 से 24 फरवरी तक किया जाएगा. इससे पहले सेकेंड राउंड के आधार पर एडमिशन व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 11 से 13 फरवरी को होना था.

 

Trending news