Accident: सड़क हादसे में सब्जी व्यापारी ने गंवाए जान, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1227608

Accident: सड़क हादसे में सब्जी व्यापारी ने गंवाए जान, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

पूर्णिया में एक भीषण सड़क हादसे के दौरान एक सब्जी व्यापारी की बेगूसराय में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि टैंक लोरी दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण सब्जी व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया था.

(फाइल फोटो)

Purnia: पूर्णिया में एक भीषण सड़क हादसे के दौरान एक सब्जी व्यापारी की बेगूसराय में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि टैंक लोरी दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण सब्जी व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था. 

इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा
मृत बेगूसराय जिला के बलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिसिका टोला वार्ड संख्या 9 छोटी बलिया का रहने वाला था. मृतक की नाम मोहम्मद इस्त्राफील बताया जा रहा है. जिसका उम्र 30 साल थी. इस मामले में परिजनों का कहना है कि वह सोमवार को दूध टैंकर पर सवार होकर पूर्णियां जा रहा था. उसी दौरान टैंकलोरी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. साथ ही इस घटना के बारे में परिजनों को सूचित किया गया. 

अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई मौत
मौहम्मद इस्त्राफील की हालत बेहद गंभीर बनी हुई थी. जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे पूर्णिया सदर अस्पताल से उसे बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर किया गया. जहां पर उसे डॉक्टरों के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. इस पूरी घटना  के बारे में पुलिस को सूचित नहीं किया गया. वहीं एम्बुलेंस चालक के द्वारा भी घटनास्थल के बार में पुलिस को सूचित किए बगैर ही उसे पूर्णिया अस्पताल से उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया. उसके बाद परिजनों द्वारा उसे बेगूसराय के सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां पर अस्पताल पहुंचने से पहले ही सब्जी व्यापारी की मौत हो गई. 

शरीर से अधिक रक्त गिर जाने के कारण उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस सड़क हादसे में तीन लोगों के गंभीर रूप से जख्मी होने की खबर आई थी. 

ये भी पढ़िये: 29 जून को साहिबगंज में CM हेमंत और कृषि मंत्री करेंगे डेयरी प्लांट का उद्घाटन

Trending news