Patna News: 8वीं क्लास की छात्रा लापता, ASP खुद कर रही तफ्तीश
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2412446

Patna News: 8वीं क्लास की छात्रा लापता, ASP खुद कर रही तफ्तीश

Patna News: बिहार की राजधानी में एक 8वीं क्लास की छात्रा गायब हो गई. पीड़ित परिजनों ने पुलिस में अपहरण का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्रा की तलाश शुरू कर दी है.

पटना में 8वीं क्लास की छात्रा लापता

Patna: पटना राजधानी के दानापुर थाना क्षेत्र के गोला रोड निजी विद्यालय में पढ़ने वाली आठवीं क्लास की छात्रा गायब हो गई है. परिजन ने दानापुर थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया है. दानापुर थाने में अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस महकमा में खलबली मच गई है. कई थाने की पुलिस और दानापुर एसपी दलबल के साथ विद्यालय कैंपस में पहुंचे कर जांच शुरू की.

पुलिस विद्यालय कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया. सीसीटीवी कैमरे में बच्ची स्कूल से निकलते दिखाई दी, लेकिन बच्ची घर नहीं पहुंची. जिसके बाद पुलिस की जांच पड़ताल तेज हुई. पुलिस रोड की सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. फिलहाल, अभी तक लड़की का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस को ऐसा शक हो रहा है कि वह किसी लड़के के साथ भाग गई है. 

यह भी पढ़ें:गया के इस गांव में आया भेड़िया, ग्रामीणों ने पीटकर मार डाला

पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कर बच्ची को तलाश कर रही है. इसके लिए लगातार छापेमारी कर रही है. उधर बच्ची के परिजन का रो- रोकर बुरा हाल है. बच्ची के परिजन के अनुसार, वह घर से विद्यालय के लिए निकली, मगर घर नहीं लौटी. इससे लोगों में खलबली मच गई. वहीं, इस घटना में दानापुर एसपी सुश्री दीक्षा ने बताया कि एक बच्ची विद्यालय से निकलने के बाद गायब हुई है. एफआईआर दर्ज की गई है और बच्ची की बरामदगी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है, जल्द ही बच्ची को बरामद कर लिया जाएगा.

रिपोर्ट: इश्तियाक खान

यह भी पढ़ें:कोई परेशानी हो तो आइए मंत्री जी के दरबार में!JDU कार्यालय में आज फरियाद सुनेगी सरकार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news