कोई नहीं बचेगा, जो क्राइम करेगा! बजरंगी यादव और रजा शाह समेत 7 क्रिमिनल्स पर इनाम घोषित
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2427543

कोई नहीं बचेगा, जो क्राइम करेगा! बजरंगी यादव और रजा शाह समेत 7 क्रिमिनल्स पर इनाम घोषित

Bihar Police News: बिहार सरकार ने 10 घटनाओं में संलिप्तता के लिए फरार कर्मबीर कुमार उर्फ धर्मबीर और 6 आपराधिक मामलों में वांछित मोहम्मद चांद उर्फ मोहम्मद आफताब पर भी इनाम घोषित किया है. अन्य दुर्दांत अपराधी, जिनकी गिरफ्तारी पर एक-एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है.

 

बिहार पुलिस (AI Photo)

Bihar Police: बिहार पुलिस ने कई मामलों में वांछित 2 माओवादियों समेत सात दुर्दांत अपराधियों की गिरफ्तारी में सहायक सूचना देने पर इनाम देने की घोषणा की है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. विशेष कार्य बल (STF) के अपर महानिदेशक (ADG) अमृत राज ने बताया कि जो भी फरार दो माओवादियों कमलेश रवानी और अनिल यादव (दोनों गया जिला पुलिस द्वारा वांछित) की गिरफ्तारी में सहायता करेगा उसे एक-एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. 

बिहार सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार अन्य दुर्दांत अपराधी, जिनकी गिरफ्तारी पर एक-एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है. उनमें बजरंगी यादव, मोहम्मद साहिल और रजा शाह शामिल हैं. 

बिहार सरकार ने 10 घटनाओं में संलिप्तता के लिए वांछित कर्मबीर कुमार उर्फ धर्मबीर और छह आपराधिक मामलों में वांछित मोहम्मद चांद उर्फ मोहम्मद आफताब की गिरफ्तारी के लिए दो-दो लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है. 

एडीजी ने कहा कि दोनों माओवादियों सहित ये सात अपराधी जघन्य आपराधिक मामलों में वांछित है. इनाम की यह राशि इनके बारे में सूचना देने वाले व्यक्ति या इन्हें गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को दी जाएगी. 

यह भी पढ़ें:नीतीश कुमार के वीडियो वाले चुनौती पर तेजस्वी ने कहा- 'बीजेपी वालों को भेज दीजिए'

उन्होंने कहा कि लगभग 80 अपराधी ऐसे हैं जो राज्य में कई मामलों में वांछित हैं, जिनके लिए पुलिस पहले ही इनाम घोषित कर चुकी है. उन्होंने कहा कि सूची में इन सात अपराधियों को अब शामिल किया गया है. एडीजी ने कहा कि लोगों का सहयोग निश्चित तौर पर इन अपराधियों को पकड़ने में एसटीएफ की मदद करेगा. 

इनपुट: भाषा

यह भी पढ़ें: आखिर नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर को पार्टी से क्यों निकाला? PK ने कर दिया खुलासा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news