Kaimur: कैमूर में NH-2 पर ट्रक चालक से लूटपाट, अपराधियों ने पीट-पीटकर अधमरा, पुलिस गश्त पर उठे सवाल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1785953

Kaimur: कैमूर में NH-2 पर ट्रक चालक से लूटपाट, अपराधियों ने पीट-पीटकर अधमरा, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

मंगलवार (18 जुलाई) की रात को बाइक सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर ट्रक चालक से लूटपाट करने की कोशिश की. जब चालक और खलासी ने इसका विरोध किया तो दोनों को बुरी तरह से पीटा, जिससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गए. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Kaimur News: बिहार में अब नेशनल हाइवे भी सुरक्षित नहीं रहे. कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच 2 पर एक ट्रक ड्राइवर से लूटपाट की गई. इस घटना को मुठानी ओवर ब्रिज के पास अंजाम दिया गया. जानकारी के मुताबिक, यहां मंगलवार (18 जुलाई) की रात को बाइक सवार चार अपराधियों ने हथियार के बल पर ट्रक चालक से लूटपाट करने की कोशिश की. जब चालक और खलासी ने इसका विरोध किया तो दोनों को बुरी तरह से पीटा, जिससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गए. दोनों को अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है. 

इस घटना से हाइवे पर पुलिस की गश्त पर सवाल उठ रहे हैं. इस घटना की जानकारी देते हुए घायल खलासी मोनू कुमार ने बताया कि हम लोग दिल्ली से लोहे का इलेक्ट्रॉनिक समान लोड कर उड़ीसा जा रहे थे. मुठानी ओवरब्रिज के पास ट्रक खड़ा कर खाना बना रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार चार बदमाश हथियार लेकर आए और हमारे साथी अजय कुमार से पैसा और ट्रक का चाभी छीनने लगे. जब हम लोगों ने इसका विरोध किया, तो हमारे साथ मारपीट की. उन्होंने हम लोगों को बुरी तरह से पीटा. वो हमारे ट्रक का चाबी लेकर फरार हो गए. उन्होंने ट्रक का शीशा भी तोड़ दिया.

ये भी पढ़ें- Bihar: CM नीतीश के सुरक्षाकर्मी के घर हुई चोरी, सोना-चांदी व अन्य कीमती सामान गायब

वही इस संबंध में डायल 112 पुलिस में तैनात सिपाही मोहम्मद साबिर अंसारी ने बताया कि हमें पटना से सूचना मिली कि मुठानी पेट्रोल पंप के समीप एक ट्रक चालक से छिनतई की जा रही है. घटनास्थल पर पहुंच कर पूछताछ की तो पता चला कि अपराधी फरार हो गए हैं. केवल ट्रक का चाबी लेकर भागे हैं. बाकी सारा सामान सुरक्षित है. अपराधियों ने जाते वक्त ट्रक का शीशा फोड़ दिया है. घायल ट्रक चालक और खलासी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

रिपोर्ट- नरेंद्र जायसवाल

Trending news