Bihar: CM नीतीश के सुरक्षाकर्मी के घर हुई चोरी, सोना-चांदी व अन्य कीमती सामान गायब
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1785923

Bihar: CM नीतीश के सुरक्षाकर्मी के घर हुई चोरी, सोना-चांदी व अन्य कीमती सामान गायब

चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित सब इंस्पेक्टर तुरंत पटना से अपने घर नवादा पहुंचे. सब इंस्पेक्टर आनंदी प्रसाद सिंह ने बताया कि वह बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में हैं, लेकिन उनका घर ही सुरक्षित नहीं है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

Nawada News: बिहार के नवादा से एक बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है. यहां सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में तैनात सब इंस्पेक्टर के घर में चोरी हो गई. चोरों ने घर का ताला तोड़कर लगभग 2 लाख की नकदी और सोना-चांदी व अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित सब इंस्पेक्टर तुरंत पटना से अपने घर नवादा पहुंचे. सब इंस्पेक्टर आनंदी प्रसाद सिंह ने बताया कि वह बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में हैं, लेकिन उनका घर ही सुरक्षित नहीं है.

उन्होंने बताया कि चोरों ने 2 लाख रुपये से अधिक का सामान चोरी किया है. वहीं पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. आनंदी प्रसाद सिंह ने कहा कि पूरा परिवार पिछले 10 दिनों से पटना में है. घर में ताला लगा देखकर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें गांव के लोगों ने चोरी होने की सूचना दी. जिसके बाद पहुंचे तो देखा की घर में सारा सामान बिखरा पड़ा है और घर में चोरी हुई है. उधर पुलिस के द्वारा खोजी कुत्तों की मदद से चोरों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- हवस की खातिर महिला ने बेटे की गला काटकर की हत्या, कटिहार में कलयुगी मां का कारनामा

बता दें कि नवादा में चोरों के हौंसले काफी बुलंद हैं. इसी साल मार्च में चोरों ने एक साथ 10 घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. यह घटना नवादा जिले के रजौली अनुमंडल क्षेत्र में हुई थी. बताया जाता है कि 1 लाख 40 हजार के जेवर, 55 हजार नगद सहित अन्य कीमती सामान की चोरी की गई. वहीं दूसरी घटना की बात करें तो नरहट थाना क्षेत्र के सैदापुर गांव में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. यहां 9 घरों में एक साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया था. 

रिपोर्ट- यशवंत सिन्हा

Trending news