Dhirendra Shastri: धीरेंद्र शास्त्री पर पटना में हो सकती है कार्रवाई, जानें बाबा ने CM पर क्यों कसा तंज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1698159

Dhirendra Shastri: धीरेंद्र शास्त्री पर पटना में हो सकती है कार्रवाई, जानें बाबा ने CM पर क्यों कसा तंज

बाबा ने अपने इस ट्वीट में ये बताने की कोशिश की नेताओं की रैलियों में लोग पैसा लेकर आते हैं. उन्हें रैली स्थल तक लाने के लिए नेताओं की ओर से बसों का इंतजाम किया जाता है. 

धीरेंद्र शास्त्री

Dhirendra Shastri News: पटना के नौबतपुर में आयोजित बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमत कथा अपने समापन पर की ओर पहुंच चुकी है. उनके कार्यक्रमों में पहले दिन से ही लाखों की भीड़ उमड़ रही है. इतनी भीषण गर्मी के बाद भी बाबा को देखने के लिए भक्त उत्सुक हैं. लोगों के इस प्रेम को देखकर बेहद खुश हैं. उन्होंने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है. अपने ट्वीट में बाबा ने सीएम और अन्य नेताओं पर भी तंज कसा है. 

 

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बिहार में का बा, बागेश्वर सरकार बाबा बा. पटना में तो हमारे सरकार ने गर्दा उड़ाकर रखा है. जितनी भीड़ सीएम या नेताओं के पैसे दे-देकर बस बुक करने में नहीं आती, उसकी दोगुनी तो यहां बाबा को देखने के लिए पागल हुई है. सनातन की ऐसी अलख बिरले ही मिलती है. बाबा ने अपने इस ट्वीट में ये बताने की कोशिश की नेताओं की रैलियों में लोग पैसा लेकर आते हैं. उन्हें रैली स्थल तक लाने के लिए नेताओं की ओर से बसों का इंतजाम किया जाता है. जबकि उनकी कथा में लाखों की भीड़ सिर्फ श्रद्धा के चलते पहुंची है. 

बाबा के कार्यक्रम में जाएंगे तेजस्वी?

बाबा के कार्यक्रम का आयोजन करने वाली समिति ने सीएम नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को निमंत्रण भेजा था. पहले सूचना मिली थी कि तेजस्वी कार्यक्रम में पहुंच सकते हैं. सोमवार (15 मई) को जब पत्रकारों ने तेजस्वी से इस विषय पर सवाल किए तो राजद नेता ने कहा कि हम बिहार की जनता की सेवा और काम करने में अपना समय लगा रहे हैं, जहां हमारा समय उपयोगी होगा, हम वहां समय देंगे. तेजस्वी के इस बयान के बाद कहा जा रहा है कि वो कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. 

ये भी पढ़ें- Prashant Kishor: कर्नाटक के नतीजों से गदगद विपक्ष को प्रशांत किशोर की सलाह, BJP पर भी कसा तंज

बाबा पर लग सकता है जुर्माना

उधर पटना में बाबा मुसीबत में फंसते दिखाई दे रहे हैं. उन पर जुर्माना लगाने के लिए पुलिस जांच में लगी है. दरअसल, 13 मई को बिहार पहुंचते ही वह पटना एयरपोर्ट से गेस्ट हाउस तक बीजेपी सांसद मनोज तिवारी की गाड़ी में बैठकर गए थे. गाड़ी खुद मनोज तिवारी चला रहे थे और बाबा आगे वाली सीट में बैठे थे. उन पर आरोप है कि उन्होंने सीट बेल्ट नहीं बांध रखी थी. मनोज तिवारी पर भी सीट बेल्ट नहीं बांधने का आरोप है. अब ट्रैफिक पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. यदि आरोप सही पाए गए तो दोनों पर जुर्माना लगाया जा सकता है.   

Trending news