Lakhisarai: बिहार के लखीसराय में जमीनी विवाद को लेकर बेखौफ बदमाशों ने साइकिल की दुकान में आग लगा दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अग्निशमन विभाग की मदद से आग पर काबू पाया.
Trending Photos
Lakhisarai: बिहार के लखीसराय में बेखौफ बदमाशों ने साइकिल की दुकान में आग लगा दी. जानकारी के मुताबिक जमीनी विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया. इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर अग्निशमन विभाग की मदद से आग पर काबू पाया.
साइकिल दुकान में लगाई आग
दरअसल, यह घटना लखीसराय जिले के माणिकपुर थाना क्षेत्र के मौलानगर की है. यहां पर जमीनी विवाद के चलते चार की संख्या में युवकों ने एक साइकिल दुकान में आग गला दी. दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि कुछ महीने पहले भी जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई थी. जिसमें शामिल युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिससे आक्रोशित युवकों ने दुकान में पहले तोड़फोड़ व लूटपाट की और उसके बाद उसमें आग लगा दी.
लाखों का सामान जल कर राख
इस मामले में पीड़ित मोहम्मद जसीम ने चार लोगों के खिलाफ माणिकपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. पीड़ित मोहम्मद जसीम ने बताया कि मौलानगर निवासी मोहम्मद छोटू, मोहम्मद राजा, मोहम्मद चांद और मोहम्मद रिंकू चारों ने मिलकर दुकान के ताले को तोड़कर पहले लूटपाट की और उसके बाद दुकान में तोड़फोड़ कर आग लगा दी. जिससे दुकान में रखा सारा सामान जल गया हो गया. दुकान में लगभग एक लाख रुपये का सामान था जो कि पूरे तरह से जल कर राख हो गया.
इस घटना की सूचना माणिकपुर थाना को दी गई. जिसके बाद अग्निशमन विभाग की मदद से आग पर काबू पाया गया. इसके अलावा पुलिस ने मामले की कार्रवाई शुरू कर दी.
ये भी पढ़िये: Death by Drinking liquor: शराब पीने से दो की मौत, एक की हालत गंभीर