बेगूसरायः डीजे पर डांस करते वक्त धक्का लगने से बच्चे का टूटा हाथ, फिर मां ने किया कुछ ऐसा....
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1479026

बेगूसरायः डीजे पर डांस करते वक्त धक्का लगने से बच्चे का टूटा हाथ, फिर मां ने किया कुछ ऐसा....

बिहार के बेगूसराय में डीजे पर डांस करने के दौरान दो बच्चों के विवाद हो गया है. डांस के दौरान धक्का लगने से एक बच्चा गिर गया और उसका हाथ टूट गया. इससे नाराज बच्चे की मां ने दूसरे बच्चे के घर में घुसकर जबरन उसका हाथ तोड़ दिया

बेगूसरायः डीजे पर डांस करते वक्त धक्का लगने से बच्चे का टूटा हाथ, फिर मां ने किया कुछ ऐसा....

बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में डीजे पर डांस करने के दौरान दो बच्चों के विवाद हो गया है. डांस के दौरान धक्का लगने से एक बच्चा गिर गया और उसका हाथ टूट गया. इससे नाराज बच्चे की मां ने दूसरे बच्चे के घर में घुसकर जबरन उसका हाथ तोड़ दिया. घटना रिफाइनरी ओपी क्षेत्र के मोसादपुर गांव की है. 

5 वर्षीय बच्चे का गिरने से टूटा हाथ 
मिली जानकारी के मुताबिक तीन दिन पूर्व गांव में मटकोर पर डीजे में डांस हो रहा था. जहां दो बच्चों में विवाद हुआ था. परिजनों ने बताया कि गांव में ही मटकोर के मांगलिक कार्यक्रम में डीजे बज रहा था, तभी मोहल्ले के सभी बच्चे वहां पर डांस कर रहे थे. इसी में शिवराज पासवान का 5 वर्षीय पुत्र गिर गया और उसका हाथ टूट गया था. 

मां ने दूसरे बच्चे का हाथ तोड़ने की दी धमकी  
जिसको लेकर शिवराज पासवान की पत्नी ने झगरू पासवान के 4 वर्षीय पुत्र प्रियांशु पर अपने पुत्र को धकेल कर गिरा देने और हाथ तोड़ने का आरोप लगाया था. इस पर परिजनों ने उसे इलाज में पैसा देने की बात कही थी, पर शिवराज पासवान की पत्नी अपने बेटे के टूटे हाथ के बदले झगरू पासवान के बेटे का हाथ तोड़ने की बार- बार धमकी दे रही थी. 

पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस 
इसी मामले में आरोप है कि आज सुबह जब झगरू पासवान की पत्नी और पुत्र घर में थे, तभी शिवराज पासवान की पत्नी अपने परिजनों के साथ घर में घुसकर उसके बेटे को उठा लाई और उसके छाती पर पैर रखकर जबरदस्ती उसका हाथ तोड़ दिया. इसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में बच्चे को इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय लेकर पहुंचे हैं. वहीं रिफाइनरी ओपी पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है. 

इनपुट- राजीव कुमार

यह भी पढ़ें- IT Raid In Bhagalpur: जोधानी फ्लोर प्लांट में आईटी की छापेमारी जारी, 9 लाख 60 हजार रुपये बरामद

Trending news