Bihar News: मधुबनी में कोसी नदी में हादसा, नाव पलटी, एक की मौत 10 बाल-बाल बचे
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1820773

Bihar News: मधुबनी में कोसी नदी में हादसा, नाव पलटी, एक की मौत 10 बाल-बाल बचे

Bihar News: नेपाल में हो रही लगातार बारिश की वजह से बिहार की तमाम नदियां उफान पर है. वहीं बिहार के शोक माने जाने वाले कोसी नदी ने भी अपना रौद्र रूप धारण कर लिया, कोसी में कटाव की वजह से नदी के किनारे बसे गांव के लोग परेशानी में हैं.

(फाइल फोटो)

मधुबनी: Bihar News: नेपाल में हो रही लगातार बारिश की वजह से बिहार की तमाम नदियां उफान पर है. वहीं बिहार के शोक माने जाने वाले कोसी नदी ने भी अपना रौद्र रूप धारण कर लिया, कोसी में कटाव की वजह से नदी के किनारे बसे गांव के लोग परेशानी में हैं. इस सब के बीच मधुबनी जिले में कोसी नदी में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां कोसी नदी की धारा में एक नाव पलट गई जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई और इस पर सवार 10 लोगों को बचाया गया है. 

मधुबनी में कोसी नदी में नाव पलटने से एक बुजुर्ग की हुई मौत,नाव में सवार दस लोग बालबाल बचे. घटना भेजा थाना के भरगामा पंचायत के मन्नान घाट की है. मृतक की पहचान 60 वर्षीय राजेन्द्र यादव के रूप में हुई है. राजेन्द्र यादव सहित दर्जन भर लोग नाव से गांव से मधेपुर प्रखंड जा रहे थे तभी नाव असंतुलित होकर पलट गया. 

ये भी पढ़ें- Copper Remedies: तांबे से करें ये ज्योतिषीय उपाय, धन की परेशानी होगी दूर

नाव हादसे में नदी में डूबने से एक समाजसेवी बुजुर्ग की मौत हो गयी. हादसे की सूचना पर भेजा थानाध्यक्ष सहित पुलिसकर्मी पहुंचे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है. 

ये भी पढ़ें- Rudrabhishek: सावन के बचे हैं 15 दिन, जानें रुद्राभिषेक का सबसे शुभ मुहूर्त और दिन

लोगों की मानें तो नदी पर वर्षों से पुल बनाने की मांग की जा रही है लेकिन जनप्रतिनिधि और प्रशासन ने सुधि नहीं ली. नदी में पानी बढ़ने से नाव हादसे में पूर्व में भी कई लोगों की मौत हो चुकी है. समाजसेवी की मौत से गांव में मातम छा गया है वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. 
BINDU BHUSHAN THAKUR

Trending news