बेटी को ससुराल पहुंचाने जा रहे ऑटो चालक को अपराधियों ने मारी गोली, लूटे 1 लाख 35 हजार रुपये, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1470574

बेटी को ससुराल पहुंचाने जा रहे ऑटो चालक को अपराधियों ने मारी गोली, लूटे 1 लाख 35 हजार रुपये, जांच में जुटी पुलिस

बिहार के समस्तीपुर में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने एक ऑटो चालक को अपना निशाना बनाया है. जंहा अपनी ऑटो से बहन और बेटी को छोड़ने जा रहे ऑटो चालक से 1 लाख 35 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है.

बेटी को ससुराल पहुंचाने जा रहे ऑटो चालक को अपराधियों ने मारी गोली, लूटे 1 लाख 35 हजार रुपये, जांच में जुटी पुलिस

समस्तीपुरः बिहार के समस्तीपुर में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने एक ऑटो चालक को अपना निशाना बनाया है. जंहा अपनी ऑटो से बहन और बेटी को छोड़ने जा रहे ऑटो चालक से 1 लाख 35 हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया है. इसका विरोध करने पर उसे गोली मारकर जख्मी कर दिया गया. घटना खानपुर थाना क्षेत्र के बछौली नरई गाछी के पास की है. 

ऑटो चालक के बाएं हाथ पर गोली
मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार 5 से 6 की संख्या में बदमाशों ने देर शाम अपनी पुत्री को ससुराल छोड़ने जा रहे ऑटो चालक उपेंद्र महतो को गोली मार कर जख्मी कर दिया गया. साथ ही उनसे जमीन बिक्री के 1.35 लाख रुपये लूट लिए गए. वहीं ऑटो चालक के बाएं हाथ में गोली लग गई है. 

बदमाश चोर मौके से फरार 
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि खानपुर थाना क्षेत्र के बछौली गांव के ऑटो चालक उपेंद्र महतो अपनी पुत्री और बहन के साथ ऑटो पर उसे ससुराल पहुंचाने मधु टोल जा रहे थे. इसी दौरान नरई गाछी के पास पूर्व से घात लगाए 5 से 6 की संख्या में बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और मारपीट कर उनसे रुपए की मांग की. 

मामले की जांच पुलिस ने की शुरू 
जख्मी युवक के मुताबिक 2 दिन पहले ही उसने अपनी जमीन की बिक्री की थी. जमीन बिक्री करने के वजह से ही उनके पास पैसा आया था. इस दौरान प्रतिरोध करने पर बदमाशों ने उन पर गोली चला दी. हल्ला होने पर लोगों को जुटता देख सभी बदमाश चोर फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने जख्मी ऑटो चालक को सदर अस्पताल पहुंचाया है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. 

इनपुट- संजीव नैपुरी

यह भी पढ़ें- पासपोर्ट बनाने के लिए पुलिस लेती है वेरिफिकेशन के लिए 10-15 दिन का समय, लेकिन रांची में 26 दिन, जानें वजह

Trending news