Bihar News: तेज रफ्तार का कहर! ट्रक ने छात्रा को कुचला मौके पर हुई मौत, जमकर तोड़ फोड़
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1899055

Bihar News: तेज रफ्तार का कहर! ट्रक ने छात्रा को कुचला मौके पर हुई मौत, जमकर तोड़ फोड़

Bihar News: बिहार के बेगूसराय जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल के सामने छात्रा को कुचल दिया. इस हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से नाराज लोगों ने पहले ट्रक में जमकर तोड़फोड़ किया फिर 6 घंटे तक सड़क जाम कर हंगामा किया.

Bihar News: तेज रफ्तार का कहर! ट्रक ने छात्रा को कुचला मौके पर हुई मौत, जमकर तोड़ फोड़

बेगूसराय:Bihar News: बिहार के बेगूसराय जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल के सामने छात्रा को कुचल दिया. इस हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से नाराज लोगों ने पहले ट्रक में जमकर तोड़फोड़ किया फिर 6 घंटे तक सड़क जाम कर हंगामा किया. पूरा मामला मंसूरचक थाना क्षेत्र के साठा पंचायत के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय छबीलापुर के मुख्य द्वार की है. छात्रा की पहचान छबीलापुर निवासी राजेश पासवान की सात वर्षीय पुत्री प्रिया भारती के रूप में की गई. मृतका विद्यालय की प्रथम वर्ग की छात्रा थी.

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंगलवार को करीब साढ़े बारह बजे किसी वजह से छात्रा ज्यों ही स्कूल के गेट से बाहर निकली की तभी गुरदासपुर चौक की तरफ से आ रही गिट्टी लदी ट्रक ने उसे कुचल दिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर और एक मजदूर को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई करने लगे. घटना की सूचना मिलते ही मंसूरचक थानाध्यक्ष आवंती कुमारी दल बल के साथ वहां पहुंची और समाज के प्रबुद्ध लोगों के सहयोग से भीड़ में पीट रहे ड्राइवर व मजदूर को किसी तरह छुङाया और स्कूल के एक कमरे बंद कर दिया.

आक्रोशित लोगों ने दलसिंहसराय मंसूरचक पथ को गुरदासपुर चौक पर बांस, बल्ला व बेंच रखकर जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने ट्रक का शीशा तोड़ कर छतिग्रस्त कर दिया. बाद में तेघड़ा डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद छात्रा के परिजनों व आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया और देर शाम शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. उसके बाद पुलिस सुरक्षा में घायल ड्राइवर व मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

इनपुट- राजीव कुमार

ये भी पढ़ें- Jharkhand Crime: एकतरफा प्यार में आशिक ने किशोरी को मौत के घाट उतारा, दो भाई गंभीर रूप से घायल

 

 

Trending news