मध्याह्नन भोजन का चावल भी इनके द्वारा चोरी कर लिया गया था. ग्रामीणों ने इनके खिलाफ विभाग में शिकायत भी कि थी. तीन माह पूर्व जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा के द्वारा विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया
Trending Photos
बेगूसरायः बेगूसराय में तीन माह के बाद निलंबन मुक्त होने के बाद योगदान देने आए प्रधानाध्यापक संजय कुमार को आक्रोशित ग्रामीणों ने योगदान करने नहीं दिया और विद्यालय से बाहर कर दिया. पूरा मामला मटिहानी प्रखंड के सफापुर मध्य विद्यालय की है. ग्रामीणों ने बताया कि संजय कुमार पूर्व में मध्य विद्यालय सफापुर के प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे इनके कार्यकाल में विद्यालय की विधि व्यवस्था भ्रष्ट हो गई थी, इनके कार्यकाल में विद्यालय में गंदगी का भंडार बन गया था.
मिड-डे- मील का चुराया था चावल
मध्याह्नन भोजन का चावल भी इनके द्वारा चोरी कर लिया गया था. ग्रामीणों ने इनके खिलाफ विभाग में शिकायत भी कि थी. तीन माह पूर्व जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा के द्वारा विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया, जहां जांच में कई प्रकार के अनियमितता पाई गई थी. उसके बाद जिला पदाधिकारी के द्वारा इन्हें निलंबित कर दिया गया था. ग्रामीण ने आरोप लगाया है कि प्रधानाध्यापक अपने पहुंच पर निलंबन तोड़बा कर पुनः सफापुर मध्य विद्यालय में योगदान करने आज पहुंच गए.
ग्रामीणों ने किया विरोध
जब ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली तो ग्रामीण उग्र होकर विद्यालय का घेराव कर प्रधानाध्यापक को हाथ पकड़कर विद्यालय से बाहर करते हुए योगदान नहीं करने दिया. इस बाबत प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने बताया कि विभागीय आदेश से मैं विद्यालय में योगदान करने आया था परंतु ग्रामीणों के द्वारा मुझे विद्यालय में योगदान नहीं करने दिया गया .जबकि ग्रामीणों के द्वारा चोरी सहित जो अन्य आरोप लगाए थे वह विभागीय जांच में खारिज हो चुका है. इतना ही नहीं प्रधानाध्यापक से रजिस्टर में यह भी लिखवा लिया कि ग्रामीणों ने इन्हें ज्वाइन करने नहीं दिया है.