कांग्रेस के नवनियुक्त चेयरमैन बिजेंदर सिंह ने कहा कि अनुशासन समिति में पहले भी आठ वर्ष तक काम करने का मौका मिला था. इसमें मेरे लिए कोई नई बात नहीं है, लेकिन हमरे प्रभारी मोहदय और अध्यक्ष ने फिर से मुझ पर भरोसा किया और इस बार चेयरमैन बनाया है.
Trending Photos
धनबाद : झारखंड में प्रदेश कांग्रेस अनुशासन कमिटी का ऐलान कर दिया गया है. धनबाद जिला कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता सह धनबाद के जिला अध्यक्ष बिजेंदर सिंह प्रदेश अनुशासन कमिटी के चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं. इस नियुक्ति के बाद से ही धनबाद में नवनियुक्त चैयरमेन को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है.
जब तक अनुशासन नहीं रहेगा पार्टी नहीं चल सकती- बिजेंदर सिंह
वहीं नवनियुक्त चेयरमैन बिजेंदर सिंह ने कहा कि अनुशासन समिति में पहले भी आठ वर्ष तक काम करने का मौका मिला था. इसमें मेरे लिए कोई नई बात नहीं है, लेकिन हमरे प्रभारी मोहदय और अध्यक्ष ने फिर से मुझ पर भरोसा किया और इस बार चेयरमैन बनाया है. मैं सबसे पहले उन सभी का आभार व्यक्त करता हूं. वहीं उन्होंने कहा कि अनुशासन समिति किसी भी देश की हो या पार्टी या फिर परिवार की हो. जब तक अनुशासन नहीं रहेगा न तो पार्टी चल सकती है न परिवार चल सकता है. इसलिए अनुशासन का बहुत महत्व है.
बिजेंदर सिंह बोले पार्टी लाइन में ही रहकर बयान दें कार्यकर्ता
इसके साथ ही नवनियुक्त चेयरमैन बिजेंदर सिंह ने पार्टी के कार्यकर्ताओं और विधायकों को पार्टी फोरम में ही रहकर बोलने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस को कमजोर करने का प्रयास करेंगे उसपर अंकुश लगाएंगे.
भाजपा नेता सीपी सिंह पर जमकर साधा निशाना
वहीं भाजपा के रांची विधायक सीपी सिंह पर नवनियुक्त चेयरमैन बिजेंदर सिंह ने कहा की बीजेपी संसदीय बोर्ड से नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान को बाहर निकाला गया. भाजपा में आपके यहां कोई छूट नहीं है, बोलने की आजादी नहीं है. अगर बोलियेगा तो वही हश्र होगा जो गडकरी और शिवराज सिंह चौहान का हुआ है. अब राजनाथ सिंह का होने जा रहा है. दूसरे पर टिका-टिप्पणी करने से पहले इस बात को समझना चाहिए. आपके यहां लोकतंत्र खत्म हो गया है कांग्रेस में लोकतंत्र जिन्दा है. जब तक कांग्रेस रहेगी लोकतंत्रिक पार्टी के रूप में काम करती रहेगी.
ये भी पढ़ें- 3 महीने के भीतर होगा सर्वे, भूमिहीनों को 5 डिसिमिल जमीन दिए जाने की योजनाः राजस्व मंत्री