झारखंड में अब मुफ्त सफर करेंगे छात्र, वृद्धों और दिव्यांगों को भी बड़ी राहत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1390957

झारखंड में अब मुफ्त सफर करेंगे छात्र, वृद्धों और दिव्यांगों को भी बड़ी राहत

कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत देना और ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए परिवहन सेवा को सुगम बनाना है.

लाभ उठाने के लिए अधिकृत संस्थाओं की ओर से जारी परिचय पत्र साथ रखना जरूरी होगा.

रांची: झारखंड सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं, वरिष्ठ नागरिकों, रिटायर्ड सैन्य कर्मियों, विधवाओं, एचआईवी संक्रमितों और मान्यता प्राप्त झारखंड आंदोलनकारियों को बड़ी राहत दी है. इन सभी को गांवों से प्रखंड, अनुमंडल, जिला मुख्यालय और नजदीकी शहरों तक आने-जाने के लिए छोटे-बड़े यात्री वाहनों में किसी तरह का किराया नहीं देना पड़ेगा. इस रियायत का लाभ उठाने के लिए अधिकृत संस्थाओं की ओर से जारी परिचय पत्र साथ रखना जरूरी होगा. 

क्या मिलेगी रियायत?
सरकार ने इस निर्णय को मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना (Chief Minister Village Vehicle Scheme) के तहत लॉन्च करने को मंजूरी दे दी है. इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में यात्री वाहनों का संचालन करने पर रोड और परमिट टैक्स में बड़ी राहत दी जायेगी. इसके अलावा गाड़ियों की खरीदारी के लिए रियायती ऋण एवं कुछ अन्य तरह की छूट की व्यवस्था की गई है.

क्यों दिया जा रहा लाभ?
कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत देना और ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए परिवहन सेवा को सुगम बनाना है.

क्या होगा खास
योजना के तहत ग्रामीण मार्ग को परिभाषित किया गया है. इस श्रेणी में वे सड़कें आयेंगी, जो गांव को शहर या दूसरे गांव से या गांव को प्रखंड या अनुमंडल मुख्यालय से जोड़ती हैं. इसमें अधिकतम 30 किलोमीटर की दूरी तक का पैमाना निर्धारित किया गया है. 

एक रुपये टोकन मनी
योजना के तहत ग्रामीण इलाकों को शहरों से जोड़ने के लिए 7 से लेकर 42 सीटर तक गाड़ियां चलाई जाएंगी. इन गाड़ियों को रोड टैक्स, परमिट टैक्स और रजिस्ट्रेशन टैक्स के तौर पर सिर्फ एक रुपये की टोकन मनी देनी होगी. इस योजना का लाभ पहले से चल रही गाड़ियों के संचालक भी निर्धारित शर्तें पूरी कर उठा सकेंगे.

(आईएएनएस)

Trending news