Video: हैवानियत का चेहरा ऐसा भी, हिरासत में भी मुस्कुराया दुमका की बेटी को जिंदा जलाने वाला शाहरूख
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1325182

Video: हैवानियत का चेहरा ऐसा भी, हिरासत में भी मुस्कुराया दुमका की बेटी को जिंदा जलाने वाला शाहरूख

दुमका की बेटी अंकिता आखिरकार जिंदगी की जंग को हार गई है. सनकी शाहरुख के एकतरफा प्यार में असफल होने के बाद 12वीं छात्रा अंकिता पर खिड़की से पेट्रोल डाल कर जिंदा जला दिया था.

 (फाइल फोटो)

Ranchi: दुमका की बेटी अंकिता आखिरकार जिंदगी की जंग को हार गई है. सनकी शाहरुख के एकतरफा प्यार में असफल होने के बाद 12वीं छात्रा अंकिता पर खिड़की से पेट्रोल डाल कर जिंदा जला दिया था, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. इस घटना के पुलिस ने आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि हिरासत में इस मनचले की हरकत देख कर पुलिस वाले भी हैरान हैं. 

दरअसल, हिरासत में जाने के बाद भी शाहरुख का हंसते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आरोपी शाहरुख को अपने किये पर किसी भी तरह का अफ़सोस नहीं दिख रहा है. 

 

जिले में लागू है धारा 144 

झारखंड के दुमका में मंगलवार को शाहरुख नामक एक युवक ने एकतरफा प्यार में असफल होने पर 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली 19 साल की युवती को जिंदा जला दिया जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण होने के बाद प्रशासन ने वहां धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी है. दुमका के पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने बताया कि घटना में 90 फीसदी झुलस गयी युवती को इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां रविवार तड़के ढाई बजे उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद युवती अंकिता का शव दुमका लाया जायेगा. 

उन्होंने बताया कि युवती के जेरुवाडीह मोहल्ले स्थित घर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. दुमका के एसडीओ महेश्वर महतो ने बताया कि युवती के मरने की सूचना दुमका पहुंचने पर वहां स्थिति तनावपूर्ण हो गई, वहां दोषी को फांसी देने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने जमकर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने बताया कि विरोध प्रदर्शनों के बाद हालात को ध्यान में रखते हुए दुमका शहर में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है.

(इनपुट: भाषा)

 

Trending news