Bihar Cpngress Strategy: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह की ओर से 70 सीटों पर लड़ने के दावे से जाहिर सी बात है कि राजद नाराज हो गई है. अखिलेश प्रसाद सिंह का तर्क है कि 2020 में जितनी सीटों पर चुनाव लड़े थे, कम से कम उतनी पर तो लड़ेंगे ही.
Trending Photos
Bihar Assembly Election 2025: कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का पक्ष रखा है. अखिलेश प्रसाद सिंह का कहना है कि बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 70 से कम सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी. उन्होंने साफ किया किम महागठबंधन बिहार में 2025 में जो चुनाव लड़ेगी, उसमें कांग्रेस कम से कम 70 सीटों पर फाइट में उतरेगी. सेवा दल के कार्यक्रम में अखिलेश सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हम लोगों ने पहले की अपेक्षा बेहतर काम किया और हमारे वोट प्रतिशत में 2 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. 2019 के मुकाबले हम इस बार ज्यादा वोट लोकसभा में लाए हैं. उन्होंने कहा कि 2020 में कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव मैदान में थी और 2025 में भी इससे कम सीटों पर लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता. उन्होंने यह भी कहा कि जिसको जो करना है कर ले, विधानसभा में हम फिर से 1990 के पहले की कांग्रेस देखना चाहते हैं. इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए जो कुछ भी होगा, हमलोग करेंगे. बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद 144, कांग्रेस 70 और लेफ्ट पार्टियां 29 सीटों पर चुनाव लड़ी थीं.
READ ALSO: महिलाओं को ₹2500 देने का वादा करके तेजस्वी को हो सकता है बड़ा नुकसान, जानें कैसे?
'भाजपा को आगे बढ़ाने की मंशा'
कांग्रेस के इस बयान पर RJD विधायक इसराइल मंसूरी ने कहा, पहले लक्ष्य यह है कि डबल इंजन की सरकार को उखाड़ फेंका जाए और इसके लिए जमीन पर जाना चाहिए. अपने हिस्सेदारी से पहले जमीन पर काम करना चाहिए. लोगों के बीच में जाना चाहिए. हम इतना जानते हैं कि बिहार की राजनीति में तेजस्वी यादव के चेहरे पर 2020 में चुनाव लड़ा गया और अभी तेजस्वी यादव ही जनता के बीच में गए हैं. कार्यकर्ता के बीच में गए हैं. अगर कोई ऐसी बात बोलता है तो यह गलत है. कहीं ना कहीं उनलोगों की मंशा बीजेपी को आगे बढ़ाने की हो सकती है.
लालू प्रसाद यादव की पिछलग्गू पार्टी है कांग्रेस: भाजपा
वहीं, भाजपा ने इस मामले में कांग्रेस से ही चुटकी ले ली है. बीजेपी के एमएलसी नवल किशोर यादव ने कहा, कांग्रेस RJD की पिछलग्गू है.लड़ना होता तो वह पूरे सीट पर ही लड़ लेती. यह पिछलग्गू पार्टी है और इनको बस लालू यादव के पूंछ में सिमट जाना है.
READ ALSO: क्या बिहार में महाराष्ट्र की तरह खेला करेगी BJP? अमित शाह के इस बयान पर सियासत गरमाई
विवाद और बढ़ेगा: JDU
जेडयू प्रवक्ता भारती मेहता ने कहा, कांग्रेस और RJD का गठबंधन चुनाव के 1 वर्ष पहले कमजोर पड़ने लगा है. उन्होंने कहा कि कौन किसकी बिसात पर राजनीति करना चाहता है, यह राजद और कांग्रेस ही आपस में मिल बैठकर बता पाएंगे. अभी से ही इनलोगों में सीटों को लेकर खींचतान शुरू हो गया है. आने वाले समय में विवाद और बढ़ेगा.