ACS ने वीडियो कॉल पर मधेपुरा की शिक्षिका से की बात, इनोवेटिव तरीके से पढ़ाने की तारीफ की
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2561017

ACS ने वीडियो कॉल पर मधेपुरा की शिक्षिका से की बात, इनोवेटिव तरीके से पढ़ाने की तारीफ की

Bihar Education Department: बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ इन दिनों स्कूलों के शिक्षकों से वीडियो कॉल पर बात कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने मधेपुरा की शिक्षिका से बात की.

डॉ एस सिद्धार्थ

पटना: बिहार की शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ लगातार नए नए प्रयोग कर रहे हैं. इन दिनों वो राज्य के स्कूलों के शिक्षकों को वीडियो कॉल करके उनके बारे में जानकारी ले रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड के घुड़दौल के उच्च माध्यमिक स्कूल की शिक्षिका कुमारी जूही भारती से वीडियो कॉल पर बात की. इस दौरान डॉ एस सिद्धार्थ ने जूही भारती से कई सारे सवाल पूछे जिसका शिक्षिका बखूबी जवाब दिया.

कॉल के दौरान डॉ एस सिद्धार्थ ने शिक्षिका की तारीफ की और कहा कि मैंने आपके बारे में सुना था कि आप बच्चों को काफी इनोवेटिव तरीके से पढ़ाती हैं. उसके बारे में मुझे जानना था. इस दौरान शिक्षिका जूही भारती ने बताया कि वो लोकल मैटेरियल का इस्तेमाल कर बच्चों को पढ़ाती हैं.  वो 6 से 8 वे क्लास की मैथ और साइंस की टीचर हैं और वे बच्चों को हमेशा लोकल मैटेरियल के जरिए ही पढ़ाती हैं ताकि बच्चों को आसानी से समझ आ सके.

वीडियो कॉल के दौरान शिक्षिका ने ACS डॉ एस सिद्धार्थ को बताया कि ये बहुत ही ग्रामीण क्षेत्र है. अभी तो मैं ''बल्ब जलाओ जगमग-जगमग'' पढ़ा रही थी और अभी शुरू ही किया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बच्चे कम आते हैं. इसपर ACS डॉ. एस. सिद्धार्थ ने भी पूछा क्यों कम आते हैं. तो उन्होंने कहा कि इस बारे में मैं ज्यादा कुछ क्लीयर नहीं बता सकती हूं लेकिन बड़े क्लासेज में बच्चे बहुत अधिक नहीं हैं कुछ बच्चे लेट से भी आते हैं. अभी तो कंबाइंड क्लास चल रही है.

ये भी पढ़ें- Udit Narayan: पहली पत्नी के पीछे उदित नारायण ने लगाए गुंडे, कोर्ट में पहुंचा मामला तो हुए गायब

ACS ने पूछा कि क्या बच्चे ट्यूशन जाते हैं इसलिए स्कूल नहीं आते हैं. इस पर शिक्षिका  ने कहा कि इस इलाके के बारे में मुझे पूरी जानकारी नहीं है. सर इसलिए अभी मैं नहीं बता सकती हूं. इसके बाद डॉ. एस. सिद्धार्थ ने स्कूल के हेडमास्टर गयासुद्दीन मोहम्मद के बारे में भी पूछा. सभी सवालों का जवाब शिक्षिका बे धड़क दे रही थी. फिर ACS ने शिक्षिका जूही भारती की तारीफ करते हुए कहा कि आप अच्छा कर रही हैं इसलिए मैंने फोन किया.

इनपुट- रूपेंद्र श्रीवास्तव

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news