Bihar News: अंतरराष्ट्रीय स्मैक किंगपिन असलम गिरफ्तार, दिल्ली वाली बुआ जी की तलाश में पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2449615

Bihar News: अंतरराष्ट्रीय स्मैक किंगपिन असलम गिरफ्तार, दिल्ली वाली बुआ जी की तलाश में पुलिस

Bihar News: नेपाल से सटे बिहार की सीमा पर हो रहे ड्रग्स की तस्करी मामले पुलिस ने किंगपिन असलम को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में दिल्ली वाली बुआ जी की तलाश में है.

अंतरराष्ट्रीय स्मैक किंगपिन

मोतिहारी: नेपाल से सटा सीमावर्ती शहर रक्सौल नार्कोटिक्स एवं ड्रग्स के काले करोबार को लेकर सुर्ख़ियों में है. नेपाल में बैठकर अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर नारकोटिक्स के काले कारोबार को ऑपरेट करते है. ये अंतरर्राष्ट्रीय तस्कर रक्सौल के कुछ ग्रामीण हिस्सों में ड्रग्स की छोटी छोटी फैक्ट्री लगा कर बैठे है. जहां पर स्मैक एवं हिरोइन बनाकर भारत के कई हिस्सों में भेजे जाते हैं. कल रात सफेदपोश वाले कपड़ा में रक्सौल से गिरफ्तार हुआ असलम पर आरोप है कि वो अपने गांव नकरदेई थाना के सिरिसिया माल में वर्षो से स्मैक बनाता आ रहा है. असलम की पहुंच और पकड़ इतनी थी कि असलम के ड्रग्स के काले कारोबार को हर कोई जानता जरूर था पर हाथ कोई नहीं डालता था. उसके रसूख का आलम यह था कि उसकी पत्नी आदापुर प्रखंड की प्रमुख भी रह चुकी है.

एसपी स्वर्ण प्रभात के आने के बाद मोतिहारी में लगातार नारकोटिक्स जब्त हो रही है और तस्करों की गिरेबान तक कानून के हाथ पहुंच रहे है. बीती रात रक्सौल, नकरदेई, आदापुर, हरपुर, हरैया एवं दरपा छह थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी करके आदापुर के पूर्व प्रमुख पति एवं अंतरराष्ट्रीय स्मैक किंगपिन असलम को गिरफ्तार कर लिया है. इसके घर से भारी मात्रा में नार्कोटिक्स , चरस एवं स्मैक बरामद होने की चर्चा है. इसके ऊपर रामगढ़वा एवं यूपी समेत कई थानों में प्राथमिकी दर्ज है. इसे बिहार नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र एवं यूपी में नशा कारोबार का किंगपिन कहा जाता है.

बता दें कि मोतिहारीं में कल सुगौली जीआरपी ने 6 किलो चरस के साथ तीन तस्कर को सुगौली स्टेशन से गिरफ़्तार किया था. पूछताछ में तीनों तस्करों ने बताया कि तीन ग्रुप में बांटकर नारकोटिक्स तस्करी का खेल किया जाता है. पहला ग्रुप नेपाल में नारकोटिक्स इकट्ठा कर बॉर्डर तक पहुंचाता है. जिसका हेड अफजल अंसारी है. दूसरा ग्रुप बॉर्डर से ग्रामीण रास्ते से महिलाओं के मदद से नारकोटिक्सज को बॉर्डर पार करा मोतिहारी के रक्सौल,सुगौली,आदापुर और हरसिद्धि के गुप्त जगह पर जमा किया जाता है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Elections: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस तेज की तैयारी तेज, रांची में चुनाव समिति की बैठक

फिर यहाँ से छोटे छोटे ड्रग्स तस्कर के मदद से ट्रेन के रास्ते दिल्ली में बुआ जी तक पहुंचाया जाता है. इस दूसरे ग्रुप को नैमुल्लाह अंसारी ऑपरेट करता है. तीसरा ग्रुप बुआ जी दिल्ली से ऑपरेट करती है. यहां से बुआ जी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मुंबई, गोवा , जैसे बड़े शहरों में छोटे छोटे ड्रग्स पैडलर के माध्यम से कॉलेज, बार, रेस्टुरेंट, फैक्ट्री तक ड्रग्स पहुचाती है. पिछले कुछ दिनों की आंकड़ो की बात करे तो मोतिहारी पुलिस ने दो महीनों में करीब 150 किलो चरस के साथ एक दर्जन ड्रग्स तस्करों की गिरफ्तारी की है. इसके अलावा गांजा ,ब्राउन शुगर और हीरोइन भी मोतिहारी में जब्त होता रहा है.

इनपुट- पंकज कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news