जहानाबाद में सरकार ने लोगों के बीच बांटे 39 करोड़ रुपये, जानें क्या है योजना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1423896

जहानाबाद में सरकार ने लोगों के बीच बांटे 39 करोड़ रुपये, जानें क्या है योजना

पीएमईजीपी योजना, मुद्रा योजना, समग्र गव्य विकास योजना, कृषि योजना, पीएम स्वनिधि योजना, जीविका संगठन समेत अन्य कई प्रकार के ऋण स्वीकृत किए गए. जिसमें जिले के सभी बैंकों द्वारा 1395 लोगों के बीच 39 करोड़ 34 लाख योजना का ऋण वितरण किया गया. 

जहानाबाद में सरकार ने लोगों के बीच बांटे 39 करोड़ रुपये, जानें क्या है योजना

जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद में उद्योग विभाग और जिले के सभी बैंकों द्वारा मेगा क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया. जिला मुख्यालय स्थित डीआरसीसी भवन के सभागार में आयोजित कैम्प का डीएम रिची पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत उदघाटन किया. आयोजित इस कैम्प में डीएम और सभी बैंकों के द्वारा 39.34 करोड़ रुपये विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों के बीच ऋण का वितरण किया गया.

1395 लोगों के बीच बांटे गए लगभग 39 करोड़ रुपये
बता दें कि पीएमईजीपी योजना, मुद्रा योजना, समग्र गव्य विकास योजना, कृषि योजना, पीएम स्वनिधि योजना, जीविका संगठन समेत अन्य कई प्रकार के ऋण स्वीकृत किए गए. जिसमें जिले के सभी बैंकों द्वारा 1395 लोगों के बीच 39 करोड़ 34 लाख योजना का ऋण वितरण किया गया. इस मौके पर डीएम ने कहा कि जिले में उद्योगों की अपार संभावनाएं हैं. ऐसे में सभी बैंक जिला को समृद्ध बनाने एवं विकास की नई उंचाई पर पहुंचाने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं. बैंक जरूरतमंद व्यक्तियों को रोजगार सृजन, उत्पादन इकाई, कुटीर उद्योग के संस्थापन आदि में सहयोग कर उन्हें ऋण मुहैया करा रहे है. 

जीविका संगठन के लोगों को दिया गया लोन
बता दें कि उद्योग विभाग और जिले के सभी बैंकों द्वारा मेगा क्रेडिट कैंप में जीविका संगठन के लोगों को सबसे ज्यादा लोन 3 करोड़ 18 लाख का दिया गया है. डीएम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका दीदीयां तथा छोटे व्यवसाय करने वाले लोगों की पहचान करें तथा जोड़े. उनके माध्यम से लोगों को स्वरोजगार मिलेगा तो समृद्धि आएगी तथा अपराध में कमी आएगी. वही इस मौके पर उधोग विभाग के प्रधानसचिव,डीएम सहित कई बैंक अधिकारी समेत बड़ी संख्या में लाभुक मौजूद रहे.

इनपुट- मुकेश कुमार

ये भी पढ़िए- Bihar Dengue: मुंगेर में फिर बढ़ने लगी डेंगू के मरीजों की संख्या, आंकड़ा पहुंचा 600 के पार

Trending news