Bihar News: परिजनों ने लगाया आरोप, पहले से लाकर रखी थी विवाहिता के कमरे में सल्फास, सास करती थी प्रताड़ित
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1467275

Bihar News: परिजनों ने लगाया आरोप, पहले से लाकर रखी थी विवाहिता के कमरे में सल्फास, सास करती थी प्रताड़ित

नवादा में पारिवारिक झगड़े के बाद बहू ने सल्फास की गोली खा ली. जिससे उसकी अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई.

 

Bihar News: परिजनों ने लगाया आरोप, पहले से लाकर रखी थी विवाहिता के कमरे में सल्फास, सास करती थी प्रताड़ित

Nawada: बिहार के नवादा में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर पारिवारिक झगड़े के बाद बहू ने सल्फास की गोली खा ली. जिससे उसकी अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई. घटना को लेकर परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतका के कमरे में सास ने पहले से सल्फास की गोलियां खरीद कर रखी थी.

पहले से लाकर रखी थी सल्फास की गोलियां
दरअसल, यह मामला नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के उसरी गांव का है. यहां पर सास बहू के बीच झगड़ा हुआ. जिसके बाद बहू ने गुस्से में आकर सल्फास की गोली खा ली. घटना को लेकर मृतका काजल कुमारी के पिता कृष्णा कन्हैया कांत ने बताया कि उसकी शादी 11 दिसंबर 2021 को चंदन कुमार से हुई थी. पिता ने आरोप लगाया गया कि शादी के दो महीने बाद से ही सास अमेरिकी देवी अक्सर काजल को प्रताड़ित और मारपीट किया करती थी. जिसके बाद कई बार शिकायत पर परिजन समझा बुझाकर मामले को शांत करवा दिया जाता है. हालांकि एक बार फिर से शुक्रवार को सास के द्वारा काजल को वापस से प्रताड़ित किया गया और उसके साथ मारपीट भी की गई. इस घटना के बाद महिला ने गुस्से में आकर सल्फास की गोलियां खा ली. मृतका के पिता का कहना है कि सास ने सल्फास की गोलियां खरीद कर काजल के कमरे में पहले से रखी थी. 

अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत
वहीं, घटना को लेकर मृतका के पति ने चंदन कुमार ने बताया कि मौसी की शादी में जाना था और उसे तैयार होने के लिए कहा गया था. उसी दौरान उसकी पत्नी और मां के बीच झगड़ा हो गया. जिसके बाद गुस्से में आकर पत्नी ने सल्फास की गोलियां खा ली. तभी उसे इलाज के लिए इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए पावापुरी भीम से रेफर कर दिया. दूसरे अस्पताल ले जाने के दौरान काजल की मौत हो गई. जिसके बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. 

(रिपोर्ट- यशवंत सिन्हा)

ये भी पढ़िये: नगर निकाय चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान के साथ शुरू हुआ सियासी घमासान

Trending news