Bihar GK Quiz: बिहार में सबसे प्रसिद्ध नृत्यों में से जुमरी नृत्य एक है. इसका स्थानीय विरासत और संस्कृति से गहरा संबंध है. राज्य में यह नृत्य शैली विशेष तौर से विवाहित महिलाओं के लिए बनाई गई है. हमने आपके ज्ञान को बढ़ाने और परीक्षण करने के लिए यहां जीके प्रश्न और उत्तर दिए तैयार किए हैं. आप को इन दस सवालों के बारे में जानना चाहिए और साथ ही उत्तर को भी जान लीजिए. ताकि तैयारी करने वाले छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा में आसानी हो.
Trending Photos
Bihar GK Quiz: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए हम आज बिहार जनरल नॉलेज क्विज में आपके लिए एक बार फिर नए 10 सवाल और उसके जवाब लेकर आए हैं. ये सवाल आपको नौकरी की तैयारी की परीक्षा में काफी मददगार हो सकते हैं. आप को इन दस सवालों के बारे में जानना चाहिए और साथ ही उत्तर को भी जान लीजिए. ताकि आपको एग्जाम हॉल पेपर के वक्त कोई दिक्कत नहीं हो.
1. पटना के गोलघर का निर्माण कब हुआ था?
उत्तर: 20 जुलाई 1786
2. पटना के गोलघर का निर्माण किसने करवाया था?
उत्तर: ब्रिटिश इंजिनियर कप्तान जॉन गार्स्टिन
3. पटना के गोलघर का निर्माण होने में कितने साल लगे थे?
उत्तर: 2 साल 7 महीने
4. बिहार की पवित्र नदी कौन है?
उत्तर: फल्गू नदी (यह गया के पवित्र नगर से गुज़रती है)
5. बिहार की सबसे लंबी नदी कौन है?
उत्तर: गंगा नदी (सबसे लंबी धारा पटना में 99 किलोमीटर है)
6. बिहार का दूसरा नाम क्या है?
उत्तर: मगध
7. बिहार का पहला जिला कौन सा है?
उत्तर: पूर्णिया
8. बिहार राज्य की स्थापना कब हुई थी?
उत्तर: 22 मार्च 1912
ये भी पढ़ें:Bihar Government Jobs: बिहार में इतने पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 10वीं पास भी करें!
9. बिहार का मुख्य भोजन क्या है?
उत्तर: लिट्टी-चोखा
10. बिहार का लोक नृत्य क्या है?
उत्तर: जुमरी नृत्य
ये भी पढ़ें:Bihar GK Quiz: बिहार में सबसे कम जनसंख्या वाला जिला कौन सा है? जानें 10 सवाल 10 जवाब