Bihar Niyojit Shikshak: शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि सरकार अब नियोजित शिक्षकों को भी वरिष्ठता का लाभ देने पर विचार कर रही है.
Trending Photos
Bihar Niyojit Shikshak: बिहार के नियोजित शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. नीतीश सरकार अब उन्हें भी वरिष्ठता लाभ देने पर विचार कर रही है. इसकी जानकारी खुद शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने दी. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने विधान परिषद को आश्वासन दिया है कि सरकार अनुबंध शिक्षकों को उनकी पिछली सेवा के आधार पर वरिष्ठता लाभ देने पर विचार करेगी. नियोजित शिक्षकों को वरीयता देने के मामले में शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह नियमानुकूल व्यवस्था है. कानूनी रूप से इसकी बाध्यता नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार इस मामले में संवेदनशील ढंग से पुनर्विचार करेगी.
सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षक बनने पर भी बीपीएससी नियुक्त टीआर शिक्षक ही वरीय होंगे, इसको लेकर विधान परिषद में डॉ. नवल किशोर यादव ने आपत्ति जताई थी. इस पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने स्पष्ट किया कि वरीयता प्रणाली नियम-आधारित है और कानूनी रूप से बाध्यकारी नहीं है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार प्राथमिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त शिक्षकों को वरीयता लाभ की समीक्षा करने की तैयारी में है.
ये भी पढ़ें- बीपीएससी TRE-3 पास शिक्षकों की काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, यहां देखें तारीख
उधर दूसरी ओर बिहार के शिक्षकों की काउंसलिंग का शेड्यूल भी जारी हो गया है. प्रदेश के 1 लाख 47 हजार 534 शिक्षकों की काउंसलिंग 9 से 31 दिसंबर तक होगी. इनमें बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से अनुशंसित प्रधान शिक्षक, प्रधानाध्यापक और विद्यालय अध्यापक के पदों के अभ्यर्थी तथा दूसरे चरण की सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए नियोजित शिक्षक शामिल हैं. इनकी काउंसलिंग के लिए शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को शेड्यूल जारी किया गया.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!