BPSC TRE 3 Result: बीपीएससी ने टीआरई 3 का रिजल्ट किया जारी, 9वीं-10वीं में इतने पदों पर हुआ चयन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2561446

BPSC TRE 3 Result: बीपीएससी ने टीआरई 3 का रिजल्ट किया जारी, 9वीं-10वीं में इतने पदों पर हुआ चयन

BPSC TRE 3 RESULT: बिहार लोक सेवा आयोग ने आज तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. आयोग की तरफ से 9वीं और 10वीं के लिए रिजल्ट जारी किया गया है.

बीपीएससी ने टीआरई 3 का रिजल्ट किया जारी

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई 3) का रिजल्ट आज जारी कर दिया है. आयोग की तरफ से आज कक्षा 9वीं और 10वीं के लिए निकाली गई भर्ती का रिजल्ट जारी किया गया है. बता दें कि आयोग ने 9वीं और 10वीं के लिए कुल 19,415 पदों पर भर्ती निकाली थी. जिसमें कुल 15,251 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. इसमें हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, संगीत, डांस, शारीरिक शिक्षा, और अन्य विषयों के लिए शिक्षकों का चयन किया गया है. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं.

परीक्षा में शामिल उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट  देख सकते हैं. बता दे कि इस रिजल्ट को 50% आरक्षण रोस्टर के अनुसार जारी किया गया है. बता दें कि तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में कक्षा 1 से 12वीं तक कुल 84 हजार 581 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होनी है. फरवरी महीने में निकाले गए विज्ञापन की मानें तो 87774 पदों पर नियुक्ति होनी थी लेकिन अब इसमें से 193 पदों को कम कर दिया गया है.

बता दें कि शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा पहले मार्च में होनी थी, लेकिन पेपर लीक होने की वजह से 19-22 जुलाई 2024 के बीच पुनः परीक्षा आयोजित किया गया. तब आयोग ने इस परीक्षा को शांतिपूर्ण और बिना किसी गड़बड़ी के संपन्न करवाई.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में बढ़ने वाले हैं रोजगार के अवसर, निवेश के लिए 28,881.55 करोड़ की स्वीकृति

ऐसे चेक करें BPSC TRE 3.0 का रिजल्ट

उम्मीदवार को सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा

यहां अपने विषय के रिजल्ट वाले लिंक पर जाएं.

अब आपके सामने रिजल्ट अधिसूचना और चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर वाली एक पीडीएफ फाइल खुलेगी.

इस फाइल को डाउनलोड करें और अपना रिजल्ट देखें.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news