Jharkhand Train Accident: हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे हुए बेपटरी, कई ट्रेनें रद्द, देखें Cancelled Trains List
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2359467

Jharkhand Train Accident: हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे हुए बेपटरी, कई ट्रेनें रद्द, देखें Cancelled Trains List

Trains Cancelled Due To Howrah Mumbai Express Derailed: हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली गाड़ी नंबर 12810 मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसके चलते इस रूट पर यातायात बाधित हो गया है. रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. देखें लिस्ट- 

हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे हुए बेपटरी, कई ट्रेनें रद्द, देखें Cancelled Trains List

चक्रधरपुरः Howrah-Mumbai Train Accident: झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में मंगलवार को तड़के चार बजे बड़ा ट्रेन हादसा हुआ. राजखरसावां-बडाबांबो स्टेशन के बीच हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली 12810 मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ट्रेन की 18 बोगियां पटरी से उतर गईं. हादसे में अब तक दो यात्रियों की मौत हुई है, जबकि 50 यात्री घायल हुए हैं. रेलवे की टीम राहत और बचाव में जुटी है. कई यात्रियों को नजदीक के हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है. 

चक्रधरपुर रेल मंडल के कई सीनियर अफसर मौके पर पहुंचे 
रिलीफ ट्रेन के साथ चक्रधरपुर रेल मंडल के कई सीनियर अफसर मौके पर पहुंचे हैं. चक्रधरपुर मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है. सरायकेला जिला प्रशासन के मुताबिक, दो यात्रियों की मौत हुई है. घायल यात्रियों को बस से अस्पताल ले जाया गया है. बताया गया कि इस रूट पर एक मालगाड़ी दो दिन पहले डिरेल हुई थी. मेल एक्सप्रेस उसी मालगाड़ी के डिब्बों से टकरा गई और उसकी 8-10 बोगियां बेपटरी हो गई. कुछ डिब्बे आपस में चढ़ गए तो कई गति तेज होने के कारण बीच से मुड़ गए. 

रेल परिचालन पूरी तरह से ठप
वहीं हादसे की वजह से दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर-चक्रधरपुर खंड पर रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है. इस हादसे के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है. क्रेन और अन्य मशीनों की मदद से डिब्बों को हटाने और फंसे हुए यात्रियों को निकालने का काम जारी है. हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग पूरी तरह से बाधित है और अन्य ट्रेनों को डायवर्ट किया जा रहा है. 

रद्द ट्रेनों की लिस्ट
झारखंड में हुए इस बड़े ट्रेन हादसे के बाद इस रूट पर यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गई है. रेलवे ने फिलहाल कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है. नीचे देखें रद्द ट्रेनों की लिस्ट- 
- गाड़ी नंबर 22861 हावड़ा-कांटाबाजी एक्सप्रेस
- गाड़ी नंबर 08015/18019 खड़कपुर धनबाद एक्सप्रेस
- गाड़ी नंबर 12021/12022 हावड़ा बारबिल एक्सप्रेस

ट्रेन के अंदर मच गई अफरा-तफरी
हादसे के वक्त अधिकांश यात्री गहरी नींद में सो रहे थे. तभी अचानक एक तेज आवाज और झटके के साथ कई डिब्बे एक के बाद एक पटरी से उतरते चले गए. ट्रेन के अंदर अफरा-तफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. ऊपर के बर्थ पर सो रहे कई यात्री नीचे गिर गए. सामान बिखर गया. 
इनपुट- आईएएनएस के साथ

यह भी पढ़ें- Jharkhand Train Accident: हावड़ा-मुंबई मेल के 18 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 की मौत 50 घायल, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Trending news