Jehanabad News: मगध आयुक्त के सचिव सुशील कुमार और निजी ड्राइवर सड़क हादसे में घायल, घायल अवस्था में दोनों पीएमसीएच रेफर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2385776

Jehanabad News: मगध आयुक्त के सचिव सुशील कुमार और निजी ड्राइवर सड़क हादसे में घायल, घायल अवस्था में दोनों पीएमसीएच रेफर

Jehanabad News: बिहार के जहानाबाद में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां अनियंत्रित होकर मगध आयुक्त के सचिव की गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में सचिव सुशील कुमार और उनके निजी ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

Jehanabad News: मगध आयुक्त के सचिव सुशील कुमार और निजी ड्राइवर सड़क हादसे में घायल, घायल अवस्था में दोनों पीएमसीएच रेफर

जहानाबाद: Jehanabad News: बिहार के जहानाबाद में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां अनियंत्रित होकर मगध आयुक्त के सचिव की गाड़ी सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में सचिव सुशील कुमार और उनके निजी ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना परस बिगहा थाना के माई हाल्ट के समीप NH-83 की है. 

दोनों घायलों को सदर अस्पताल में कराया भर्ती
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मगध प्रमंडल आयुक्त के सचिव गया से पटना की ओर जा रहे थे, तभी उनके ड्राइवर को झपकी आ गयी और गाड़ी सड़क किनारे गढ्ढे में पलट गई. जिससे सचिव और उनके ड्राइवर दोनों घायल हो गए. 

ढाबा संचालक ने अपने निजी वाहन से उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया
घटना के सूचना देने के बाद भी मौके पर कोई एंबुलेंस नहीं आया. जिसके बाद पास के एक ढाबा संचालक ने अपने निजी वाहन से उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना की सूचना पाकर काफी देर बाद मौके पर पुलिस पहुंची है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही सदर अस्पताल में एसडीओ विकास कुमार पहुंच गए और उनका हाल जाना. 

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: CM नीतीश ने किया 10 लाख सरकारी नौकरी देने का ऐलान, ऐसे तो बिहार से बेरोजगारी खत्म हो जाएगी!

प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया
इस संबंध में उन्होंने बताया कि सड़क हादसे में मगध आयुक्त के सचिव और उनके ड्राइवर घायल हो गए है. जिनका प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. फिलहाल डॉक्टर के निगरानी में उन्हें पटना भेजा जा रहा है.
इनपुट- मुकेश कुमार 

 

Trending news