झारखंड में कानून-व्यवस्था पर BJP ने उठाए सवाल, कांग्रेस बोली-भूल गए अपना शासनकाल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1012660

झारखंड में कानून-व्यवस्था पर BJP ने उठाए सवाल, कांग्रेस बोली-भूल गए अपना शासनकाल

झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि सरकार कमजोर है. सरकार के मन की मंशा ठीक नहीं है. सरकार में निर्णय लेने की क्षमता का अभाव दिखता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अपराधियों को सरकार में बैठे सत्ताधारी दलों का संरक्षण प्राप्त है इसीलिए प्रशासन लाचार बना हुआ है. 

झारखंड में कानून-व्यवस्था पर BJP ने उठाए सवाल. (फाइल फोटो)

Ranchi: झारखंड में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष एक बार फिर सत्तापक्ष पर हमलावर है. बीजेपी (BJP) लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर सरकार पर सवाल उठा रही है, जिसके बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के सहयोगी दल भी बचाव में उतर आए.

अपराधियों को प्राप्त है संरक्षण
झारखंड बीजेपी अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि सरकार कमजोर है. सरकार के मन की मंशा ठीक नहीं है. सरकार में निर्णय लेने की क्षमता का अभाव दिखता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अपराधियों को सरकार में बैठे सत्ताधारी दलों का संरक्षण प्राप्त है इसीलिए प्रशासन लाचार बना हुआ है. 

ये भी पढ़ें- BJP ST मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार से, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे उद्घाटन

'खुद की समीक्षा करे BJP'
वहीं, कांग्रेस (Congress) के नेता शमशेर आलम ने पलटवार करते हुए कहा, 'भारतीय जनता पार्टी को स्वयं समीक्षा करनी चाहिए कि उनकी पार्टी में किस-किस तरह के अपराधी रहे हैं. वहां पर रंगदार भी हैं, रेप के आरोपी भी हैं, नक्सल से संबंध रखने वाले लोग भी हैं.' उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो बार-बार यह आरोप लगाती है, उन पर एक कहावत फिट बैठती है 'चलनी हंसे सुप को जिसमें पहले से 72 छेद हैं'.

'अपने शासनकाल को याद करें विपक्ष'
उधर, सत्ताधारी पार्टी के सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) युवा मोर्चा के अध्यक्ष रंजन यादव भी बीजेपी पर निशाना साधने से नहीं चूके. उन्होंने कहा कि बीजेपी को अपना शासनकाल याद करना चाहिए. 'किस तरह से अपराधियों का बोलबाला उनके शासनकाल में था. उनको बीजेपी शासित राज्यों का हाल देखना चाहिए. किस प्रकार से वहां अपराध हो रहे हैं. यहां अपराध होते हैं तो  त्वरित कार्रवाई भी होती है.'

ये भी पढ़ें- हॉकी का गढ़ बनेगा रांची, CM Hemant ने किया अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का शिलान्यास

'यूपी का हाल देखे BJP'
इधर, जेएमएम के प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा कि जो कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हैं, उनसे भी सवाल किया जाना चाहिए. मनोज पांडे ने बीजेपी से सवाल पूछा कि आखिर यूपी में क्या हो रहा है?

बढ़ते क्राइम ग्राफ पर रोक जरूरी  
बहरहाल, राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष बेशक एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हो लेकिन क्राइम का ग्राफ जिस तरह से ऊपर जा रहा है, उसपर रोक लगाना बेहद जरूरी है.

(इनपुट- मनीष मिश्रा)

Trending news