पूर्वी सिंहभूम पुलिस ने झारखंड से मानव तस्करी कर मध्यप्रदेश ले जाई गई साबर जनजाति की दो महिलाओं और एक किशोरी को मुक्त कराया है
Trending Photos
जमशेदपुर: मानव तस्करी (Human Trafficking) के एक मामले में जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां पूर्वी सिंहभूम पुलिस ने झारखंड से मानव तस्करी कर मध्यप्रदेश ले जाई गई साबर जनजाति की दो महिलाओं और एक किशोरी को मुक्त कराया है. साथ ही मामले में एक महिला समेत समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसएसपी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
तीन महिलाओं को बेचा गया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एम तमिल वनान ने कहा कि जिले के घाटशिला उपमंडल के हतियापटा गांव के एक निवासी ने ओडिशा के एक सहयोगी के साथ मिलकर किशोरी सहित तीन महिलाओं को बेचा था. सभी महिलाएं पहाड़पुर गांव में साबर बस्ती की निवासी हैं.
तीनों महिलाओं को कराया गया मुक्त
वनान ने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस उपाधीक्षक (मूसाबोनी) चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस दल छह जनवरी को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) भेजा गया था, जिसने किशोरी सहित तीनों महिलाओं को मुक्त कराया. साथ ही, मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है.
नौकरी का दिया गया झांसा
जानकारी के अनुसार, साबर जनजाति की महिला के पिता द्वारा FIR दर्ज करवाई गई थी. इसमें आरोप लगाया गया था कि मुख्य आरोपी ने एमपी के चूड़ी कारखाना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनकी बेटी और चार अन्य महिला को अपने साथ लेकर गया था.
महिला के पिता ने दर्ज कराई FIR
इसके बाद जब महिला के पिता को बेटी की सूचना काफी दिनों तक नहीं मिली तो उसने पुलिस से संपर्क किया और पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की.
राजस्थान-एमपी में बेचने की थी तैयारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिलाओं का नौकरी का झांसा देकर देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया गया. उन्हें होटल में बंद करके रखा गया था. एसएसपी के मुताबिक, उन्हें एमपी और राजस्थान में बेचे जाने की तैयारी थी और उससे पहले आरोपियों ने उनके मोबाइल भी छीन लिए थे.
दो महिलाओं को बचाने में जुटी में पुलिस
पुलिस अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार की गई महिला पिछले 25 सालों से तस्करी में संलिप्त है. वह पूर्वी सिंहभूम जिले की निवासी है और मध्यप्रदेश में रहती है. उन्होंने कहा कि पुलिस की एक-एक टीम अभी भी उन दो महिलाओं का पता लगाने के लिए मध्यप्रदेश और राजस्थान में डेरा डाले हुए है, जिन्हें बचाया जाना बाकी है. एसएसपी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए 5 आरोपियों में से मुख्य आरोपी के अलावा सभी मध्यप्रदेश के निवासी हैं.