इस शपथग्रहण के बाद हाईकोर्ट में जजों की संख्या 15 से बढ़कर 19 हो गई है. जबकि झारखंड हाईकोर्ट के लिए कुल 25 पद स्वीकृत है.
Trending Photos
Ranchi: राजधानी रांची स्थित हाई कोर्ट परिसर में झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand HC) के 4 नए जजों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. इस दौरान सभी नवनियुक्त जजों ने प्रधान न्यायआयुक्त के समक्ष शपथ पत्र को दोहराते हुए कहा कि वे विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा से संविधान और विधियों की मर्यादा को बनाए रखेंगे.
ये भी पढ़े-बिहार-झारखंड के युवाओं के पास सुनहरा मौका, यहां मिलेगी हिंदी ऑफिसर सहित विभिन्न पदों पर नौकरियां
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा झारखंड हाईकोर्ट से संबंधित न्यायाधीशों की नियुक्ति के मामले में 5 नाम प्रस्तावित किए गए थे. इनमें से चार नामों को केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृति मिली, जिसके बाद गौतम कुमार चौधरी, अंबुज नाथ, नवनीत कुमार और संजय प्रसाद शपथ के बाद नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं.
ये भी पढ़े-ऋतुराज के कोच ने खोला राज, बताया-कैसे धोनी के 'गुरुमंत्र' ने बदल दी उनकी जिंदगी
वहीं, इस शपथग्रहण के बाद हाईकोर्ट में जजों की संख्या 15 से बढ़कर 19 हो गई है. जबकि झारखंड हाईकोर्ट के लिए कुल 25 पद स्वीकृत है. जजों की संख्या बढ़ने की वजह से यह उम्मीद लगाई जा रही है कि अब लंबित मामलों का निष्पादन जल्द ही किया जाएगा.