Jharkhand: रामगढ़ में बिजली कटौती से लोग परेशान, सुधार नहीं हुआ तो कर सकते है आंदोलन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1238230

Jharkhand: रामगढ़ में बिजली कटौती से लोग परेशान, सुधार नहीं हुआ तो कर सकते है आंदोलन

झारखंड के रामगढ़ में बिजली कटौती से जिले के लोग काफी परेशान है. रामगढ़ की जनता, विद्यार्थी, दुकानदार, गृहणी, किसानसभी इस परेशानी से जूझ रहे है. जिले में रहने वालों को मात्र चार घंटे बिजली मिल रही है.

Jharkhand: रामगढ़ में बिजली कटौती से लोग परेशान, सुधार नहीं हुआ तो कर सकते है आंदोलन

रामगढ़ः झारखंड के रामगढ़ में बिजली कटौती से जिले के लोग काफी परेशान है. रामगढ़ की जनता, विद्यार्थी, दुकानदार, गृहणी, किसानसभी इस परेशानी से जूझ रहे है. जिले में रहने वालों को मात्र चार घंटे बिजली मिल रही है. ऐसे में रामगढ़ की जनता इतना परेशान हो गई है कि यदि जल्द  सुधार नहीं किया गया तो बिजली विभाग में तालाबंदी किया जायेगा. 

भीषण गर्मी में बिजली कटौती से काफी परेशान 
इस भीषण गर्मी में बिजली कटौती से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर जिला परिषद के चेयरमैन ने कहा- बिजली की समस्या को लेकर पिछले मीटिंग में बिजली विभाग के लोगों से बात हुई थी. इन लोगों ने आश्वासन दिया था कि बिजली की समस्या जल खत्म किया जाएगा. अभी देखा जा रहा है कि बिजली की समस्या उसी तरह है. दिनभर 3 से 4 घंटे ही बिजली मिल पाती है. बिजली नहीं रहने से बहुत कठिनाई होती है. एक तो गर्मी है, महिलाओं को खाना बनाने में कठिनाई हो रही है, किसान को खेतों में पानी डालने की दिक्कत हो रही है, बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत हो रही है.

बिजली कटौती से छात्र, महिला, किसान परेशान 
झारखंड सरकार हर मामलों में फैल साबित हो रही है. बिजली कटौती से छात्रों की पढ़ाई लिखाई बाधित है. बिजली विभाग के अधिकारी ऑफिस में नहीं बैठते है ना फोन उठाते है. भष्टाचार की गंगोत्री बह रही है. बिजली विभाग में जल्द करेंगे घेराव ओर तालाबंदी होगी. जनता के हक अधिकार के लिए आंदोलन होगा.

'जिले के लोगों को मिल रही दो घंटा बिजली' 
वहीं इस भीषण गर्मी में बिजली की समस्या उत्पन्न होने से रामगढ़ जिले के लोग नाराज दिख रहे है. झारखंड सरकार पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष कहते है यह जो सरकार बनी है वह बड़ी-बड़ी बातें करती हैं. 24 घंटा जनता को बिजली दूंगा लिख दिया, उल्टा हो गया 24 घंटे में दो ही घंटा जनता को बिजली मिल रही है. खास करके शाम में पढ़ने लिखने वाले बच्चे हैं. उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यह सरकार हर एंगल पर विफल रही है.

'बहुत जल्द होगा समस्या का समाधान'
एक कार्यक्रम में रामगढ़ पहुंचे झारखंड के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने बिजली की समस्या पर बताया जो उनका बिल होता है. झारखंड सरकार उसको समय पर देती है, लेकिन जो झारखंड को बिजली मिलनी चाहिए, वह नहीं मिल पा रही है. इसको लेकर हम लोग माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात किए हैं और इसको बहुत जल्दी सुधार होगा.

(Report- Jhulan agrawal) 

यह भी पढ़े- देश के पहले उर्वरक कारखाने में फिर से लौटेगी बहार, हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

Trending news