Bihar: चिराग के आवास पर जुटे एनडीए के सहयोगी जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2066120

Bihar: चिराग के आवास पर जुटे एनडीए के सहयोगी जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा

Bihar Politics: लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा अब तक नहीं हुई है, लेकिन बिहार में दोनों गठबंधनों में हलचल तेज है. बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर बयानबाजी तेज है. वहीं अब एनडीए में शामिल दल के नेता भी बैठक कर रहे हैं.

Bihar: चिराग के आवास पर जुटे एनडीए के सहयोगी जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा

पटना: Bihar Politics: लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा अब तक नहीं हुई है, लेकिन बिहार में दोनों गठबंधनों में हलचल तेज है. बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर बयानबाजी तेज है. वहीं अब एनडीए में शामिल दल के नेता भी बैठक कर रहे हैं.

बुधवार को देर शाम दिल्ली पहुंचे जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा
लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) के बुधवार को पटना में दिए गए दही चूड़ा भोज में एनडीए में शामिल दलों के नेता पहुंचे. इसके बाद एनडीए में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा बुधवार की शाम दिल्ली पहुंच गए.

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में RJD और JMM होंगे शामिल, नीतीश कुमार की JDU का क्या होगा स्टैंड?

चिराग पासवान के दिल्ली आवास पर सीटों को लेकर हुई बात 
यहां लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान के दिल्ली आवास पर सभी नेता जुटे और लंबी मंत्रणा की. सूत्रों के मुताबिक सीटों को लेकर बात हुई है. वहीं बिहार की मौजूदा राजनीति पर भी विस्तार से चर्चा हुई.

'यह मात्र एक औपचारिक मुलाकात है'
ये तीनों दल फिलहाल एनडीए के साथ हैं. इस बैठक को लेकर हालांकि अभी तक किसी भी दल द्वारा आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के दानिश रिजवान ने कहा कि पटना में दही चूड़ा भोज के दौरान ही दिल्ली में साथ जुटने की बात तय हुई थी. यह मात्र एक औपचारिक मुलाकात है. उन्होंने कहा कि एनडीए में कहीं कुछ दुविधा नहीं है.
इनपुट-आईएएनएस के साथ

यह भी पढ़ें- INDIA Seat Sharing: कांग्रेस तो बाद की बात है, असली पेंच तो नीतीश कुमार और लालू प्रसाद में ही फंसा हुआ है!

Trending news