CAA Notification:'समाज को बांटने वाली चाल', राजद का BJP पर निशाना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2152013

CAA Notification:'समाज को बांटने वाली चाल', राजद का BJP पर निशाना

CAA Notification: जदयू से विधान परिषद सदस्य (MLA) खालिद अनवर ने सीएए के बारे में गलतफहमी को दूर करने की मांग की. जेडीयू भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सहयोगी है और उसने संसद में इस कानून के पक्ष में मतदान किया था. 

राजद का BJP पर निशाना

CAA Notification: बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) की सोमवार को जारी अधिसूचना को लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) की समाज को बांटने वाली चाल करार दिया. राजद प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने अधिसूचना के समय पर सवाल उठाते हुए यहां ‘पीटीआई-वीडियो’ से कहा कि भाजपा के पास कोई रास्ता नहीं है,क्योंकि दस वर्षों में कोई काम नहीं किया गया है. 

उन्होंने कहा, वे लोग (BJP) समाज को बांटकर केवल वोट लेना चाहते हैं. जो विधेयक 2019 में पास हो चुका था उसकी अधिसूचना चुनाव की घोषणा होने के एक हफ्ता पहले आज जारी कर रहे हैं. उन्होंने पूछा कि क्या भाजपा पेट्रोल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के मुद्दे पर वोट मांग सकती है? 

इस बीच जदयू से विधान परिषद सदस्य (MLA) खालिद अनवर ने सीएए के बारे में गलतफहमी को दूर करने की मांग की. जेडीयू भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सहयोगी है और उसने संसद में इस कानून के पक्ष में मतदान किया था. अनवर ने कहा, सीएए कुछ प्रकार के लोगों को नागरिकता देने के लिए है. हम बिहार के लोगों से डराने-धमकाने वालों से सावधान रहने का आग्रह करेंगे. 

यह भी पढ़ें: क्या वह लिफ्ट के अंदर फंस नहीं गए थे,फिर फंस जाएंगे, लालू ने अमित शाह पर निशाना साधा

इस अधिनियम के माध्यम से किसी को भी नागरिकता से वंचित नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा, हमारी पार्टी बिहार के सभी 13 करोड़ लोगों को अपना परिवार मानती है. जब हम सत्ता में हैं तो किसी को भी डर महसूस करने की जरूरत नहीं है. कुछ लोगों को इस अधिनियम की कानूनी वैधता के बारे में संदेह हो सकता है. हमें इस पर अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए. भाषा अनवर नोमान

इनपुट: BHASHA

Trending news