Lok Sabha Election 2024 Buxar Seat: राजद, कांग्रेस और भाकपा माले किसके खाते में जाएगी सीट, बीजेपी से होगा कड़ा मुकाबला
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2110348

Lok Sabha Election 2024 Buxar Seat: राजद, कांग्रेस और भाकपा माले किसके खाते में जाएगी सीट, बीजेपी से होगा कड़ा मुकाबला

Lok Sabha Election 2024: बक्सर लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्र है, जिसमें बक्सर जिले में चार एक कैमूर के रामगढ़ और रोहतास के दिनारा विधानसभा क्षेत्र आता है. बक्सर लोकसभा क्षेत्र में स्वर्ण बहुलिय क्षेत्र है. सबसे अधिक ब्राह्मण, राजपूत, भूमिहार के बाद यादव, कोईरी और दलित मतदाता हैं. सबसे कम मुस्लिम समुदाय है.

बक्सर लोकसभा क्षेत्र

Lok Sabha Election 2024 Buxar Seat: बक्सर जिला पूर्वी उत्तर प्रदेश सीमा के किनारे बिहार का एक ऐतिहासिक शहर है. जो प्रसिद्ध बक्सर की लड़ाई और चौसा की लड़ाई के लिए जाना जाता है. बिहार के राजधानी पटना से 120 किमी दूर बक्सर ऐतिहासिक पर्यटन के लिए एक खास स्थान है.

धार्मिक नगरी
बक्सर लोकसभा क्षेत्र के पश्चिम में उत्तरायण गंगा है.  विश्वामित्र मुनि की तपो भूमि बक्सर को कहा जाता है. पौराणिक कथाओं में कहा गया है कि त्रेता युग में विश्वामित्र मुनि ने राम लक्ष्मण को बक्सर लाया था. यहीं पर धनुष्य विद्या का ज्ञान दिया था.

बक्सर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले उमीदवार
बक्सर लोकसभा सीट पर एनडीए और इंडिया गठबंधन के दावेदारों की सूची में वर्तमान सांसद सह केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह बेटे डॉ. पुनीत सिह या रामगढ़ से विधायक सुधाकर सिंह, असम कैडर के आईपीएस आनंद मिश्रा, वर्तमान सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से भाकपा माले विधायक अजित कुमार सिंह, बिल्डर अनिल सिंह, खुद को प्रबल दावेदार है.

​यह भी पढ़ें:Lok Sabha Election 2024 Dumka Seat: 2019 में BJP ने किया JMM के गढ़ दुमका में कब्जा

भौगोलिक जानकारी
बक्सर जिले में दो अनुमंडल है. बक्सर और डुमरांव, जो कि 162380 वर्ग किलोमीटर में विस्तृत है. यह जिला के उत्तर में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर और बलिया जिला से सटा है. दोनों राज्य के बीच गंगा नदी है. दक्षिण में रोहतास जिले और पूर्व में भोजपुर जिले से सटा हुआ है.

जलवायु परिस्थिति
जिले की जलवायु मध्यम प्रकृति की है. ग्रीष्म ऋतु मार्च के मध्य से प्रारंभ होती है, जब गर्म पछुआ हवाएं दिन के समय बहना प्रारंभ होती है. अप्रैल और मई का महीना अत्यधिक गर्म होता है. अप्रैल महीने से लेकर मानसून आने तक इस जिले में कभी कभार चमक के साथ आंधी तूफान भी आता है.

​यह भी पढ़ें:Lok Sabha Election 2024 Ranchi Seat: रांची लोकसभा सीट पर 2024 में कौन पड़ेगा बीस?

बक्सर लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा सीट
बक्सर लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्र है, जिसमें बक्सर जिले में चार एक कैमूर के रामगढ़ और रोहतास के दिनारा विधानसभा क्षेत्र आता है. बक्सर लोकसभा क्षेत्र सवर्ण बाहुल्य है. सबसे अधिक ब्राह्मण, राजपूत, भूमिहार के बाद यादव, कोईरी और दलित मतदाता हैं. सबसे कम मुस्लिम समुदाय है.

यह भी पढ़ें: NDA से JDU तो महागठबंधन से कांग्रेस ठोक सकती है ताल, राहुल-तेजस्वी कर पाएंगे कमाल?

साल 2019 के बक्सर लोकसभा में मतदाता
कुल मतदाता- 1811992
पुरुष मतदाता - 855028
महिला मतदाता - 956937
थर्ड जेंडर मतदाता- 27

रिपोर्ट: अजय राय

Trending news