Tejashwi Yadav Patna Rally: 'प्रधानमंत्री को संविधान का बेसिक ज्ञान भी नहीं...', तेजस्वी यादव के इस बयान पर सियासी पारा बढ़ना तय
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2263431

Tejashwi Yadav Patna Rally: 'प्रधानमंत्री को संविधान का बेसिक ज्ञान भी नहीं...', तेजस्वी यादव के इस बयान पर सियासी पारा बढ़ना तय

Tejashwi Yadav Patna Rally: तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री को संविधान का बेसिक ज्ञान भी नहीं है. तेजस्वी ने एक कागज दिखाते हुए कहा कि यह सेंट्रल लिस्ट ऑफ ओबीसी, लिस्ट ऑफ गुजरात है. यह देख लो प्रधानमंत्री का झूठ सामने आ गया है. यह गुजरात में मुसलमानों की 25 जातियों को आरक्षण मिल रहा है. 

तेजस्वी यादव

Tejashwi Yadav Patna Rally: लोकसभा चुनाव के 6वें चरण की वोटिंग के बीच पीएम मोदी भी बिहार में हैं. पीएम मोदी आज (शनिवार, 25 मई) बिहार में 3 जनसभा करने वाले हैं. उनकी सबसे पहली जनसभा पाटलिपुत्र में हुई, जहां प्रधानमंत्री ने राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मुस्लिम आरक्षण पर विपक्ष को लताड़ लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इंडी एलायंस वालों को अपने वोट बैंक की गुलामी करनी है तो करें. उनके आगे मुजरा करें लेकिन मैं ST/SC, OBC के साथ डटकर खड़ा हूं और खड़ा रहूंगा, जब तक जान है तब तक लड़ता रहूंगा. उधर दूसरी ओर राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी पटना में एक जनसभा को संबोधित किया, जहां उन्होंने पीएम मोदी पर खूब हमला किया. पटना में तेजस्वी यादव ने यहां तक कह दिया कि प्रधानमंत्री को संविधान का बेसिक ज्ञान भी नहीं है. तेजस्वी ने कहा कि यह लगातार कह रहे हैं कि आरक्षण खत्म करेंगे. जरा प्रधानमंत्री से पूछिए पूरे देश भर में जाति आधारित जनगणना के लिए हमने लगभग 5 बार पत्र लिखा था. इसके लिए बिहार का विधानसभा का हमारा पूरा डेलिगेशन, हम खुद प्रधानमंत्री से एक घंटा बात किए है, लेकिन उन्होंने लिखित में मना कर दिया. 

राजद नेता ने कहा कि बेसिक तो यही था जातीय आधारित गणना हो और किसकी कितनी आबादी है, उसके आधार पर सबको आरक्षण मिले. उन्होंने कहा कि हमारे 17 महीने की सरकार ने हमने जाति आधारित गणना कराई है और 75% आरक्षण की सीमा बढ़ाई है. उन्होंने कहा कि मोदी जी से हम पूछना चाहते हैं कि कोई भी भाजपा शासित राज्य हो तो बता दो जहां 75 फीसदी आरक्षण है. यहां आकर झूठ बोलने से काम चलने वाला नहीं है. बिहार के लोग सामाजिक रूप से बहुत जागरूक लोग हैं. पॉलिटिकल लोग हैं. झूठ बोलने से कुछ काम चलने वाला नहीं है. 

ये भी पढ़ें- PM Modi Patilputra Rally: पाटलिपुत्र में लालू यादव पर बरसे PM मोदी, बोले- लालटेन सिर्फ एक ही घर में रोशनी करती है

तेजस्वी ने कहा कि पीएम को संविधान का बेसिक ज्ञान भी नहीं है. आरक्षण को जो खत्म करने का प्रयास किया था. सॉलिटेयर जनरल खड़ा करके अभी हम लोगों ने क्या किया. हम लोगों ने शेड्यूल लाइन में भेजा. अब तक उन्होंने नहीं किया है. प्रधानमंत्री जो कहते हैं कि मुसलमान को दे देगा. तेजस्वी ने एक कागज दिखाते हुए कहा कि यह सेंट्रल लिस्ट ऑफ ओबीसी, लिस्ट ऑफ गुजरात है. यह देख लो प्रधानमंत्री का झूठ सामने आ गया है. यह गुजरात में मुसलमानों की 25 जातियों को आरक्षण मिल रहा है. इसमें लिस्ट वाइज नाम भी है, जो मुसलमान जाती है. 

ये भी पढ़ें- Bihar Lok Sabha Election 2024: हर चरण से पहले लालू प्रसाद यादव ने किया ट्वीट, BJP जवाब देने में ही जुटी रही

तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री आप 13 साल तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हैं. आपको यह नहीं पता है कि वहां मिल रहा है और क्यों मिल रहा है. मंडल कमीशन के सिफारिश के बाद यह मिलना शुरू हुआ. मंडल कमीशन जब आया था आप आरक्षण विद्रोह यात्रा में आडवाणी जी के साथ सारथी बने हुए थे. तेजस्वी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री अब बेचारे हो चुके हैं. बोलने को कुछ बचा नहीं है तो कुछ भी उल-जुलूल बातें बोल रहे हैं. उससे चलने वाला नहीं है. तेजस्वी ने आगे कहा कि इतनी गर्मी हो रही है कि सारे पोखर सूख गए हैं. कीचड़ ही नहीं हो रहा है तो कमल कहां से खिलेगा?

रिपोर्ट- शिवम

Trending news