Bihar Teacher Exam: मुजफ्फरपुर में STET परीक्षा में हंगामा, सिस्टम हैक होने के बाद परीक्षा को किया गया रद्द
Advertisement

Bihar Teacher Exam: मुजफ्फरपुर में STET परीक्षा में हंगामा, सिस्टम हैक होने के बाद परीक्षा को किया गया रद्द

Bihar STET Exam: बिहार में हो रहे STET परीक्षा में एक सेंटर से धांधली की खबर सामने आ रही है. जिसके उस सेंटर पर पहली पाली की परीक्षा को रद्द कर दिया है. परीक्षार्थियों का ये आरोप है कि इस परीक्षा केंद्र पर लगे सिस्टम को हैक कर लिया गया है. 

Bihar Teacher Exam: मुजफ्फरपुर में STET परीक्षा में हंगामा, सिस्टम हैक होने के बाद परीक्षा को किया गया रद्द

मुजफ्फरपुर: Bihar Teacher Exam:  बिहार में कई जगह पर STET की परीक्षा चल रही है. इसी बीच मुजफ्फरपुर के IT जोन खबरा सेंटर पर परीक्षा में धांधली की शिकायत सामने आई है.जिसके बाद परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र पर जमकर हंगामा कर दिया है साथ ही साथ उनका यह आरोप है कि परीक्षा में जो सिस्टम प्रयोग किया जा रहे हैं उसे हैक कर लिया गया है. परीक्षार्थियों का आरोप है कि उनका बायोमेट्रिक नहीं लिया गया है और समय से काफी देर तक भी परीक्षा की शुरुआत नहीं की गई. जिसके बाद परीक्षार्थियों ने खूब हंगामा किया. अंत में सिस्टम हैक होने की शिकायत के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया हया

इस दौरान अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि कई परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने से पहले से ही यहां परीक्षा दे रहे थे. वहीं कई परीक्षार्थियों के सिस्टम ऑटोमेटिक चल रहे थे. इसी को लेकर परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया. जिसके बाद मौके पर एसडीएम अमित कुमार और एसपी अवधेश दीक्षित पहुंचे. दोनों अधिकारियों को हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों की शिकायत सुनी और पूरे मामले से अपने आला अधिकारियों को अवगत कराया.

हालांकि परीक्षार्थियों की समस्या सुनने के बाद एसडीएम अमित कुमार ने बीएसईबी से बात की. जिसके बाद इस सेंटर पर फर्स्ट सिटिंग की परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया है. एसडीएम पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि टेक्निकल प्रॉब्लम आई थी जिसके बाद BSEB से बात करने के बाद फर्स्ट सिटिंग की परीक्षा रद्द कर दी गई है. परीक्षा रद्द किए जाने बाद ही परीक्षार्थियों को गुस्सा शांत हुआ. बता दें कि इससे पहले भी बिहार STET में धांधली का आरोप सामने आ चुका है.

इनपुट- मनितोष कुमार

ये भी पढ़ें- Train Incident: झारखंड में बिना इंजन के अचानक चल पड़ी ट्रेन, जिसने भी देखा हो गया हैरान

 

 

Trending news