Trending Photos
Bettiah News: बिहार के बेतिया में मिडे डे मील का भोजन करने से करीब 24 से ज्यादा बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. खाना खाने से बीमार सभी बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. यह घटना मझौलिया थाना क्षेत्र के परसा पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसा बाबू टोला की है. सभी बच्चों को मझौलिया पीएचसी में भर्ती कराया गया है. जहां सभी बच्चों का इलाज चल रहा है.
बच्चों के परिवार वालों का कहना है कि मध्यान भोजन खाने के बाद अचानक सभी बच्चों के पेट में दर्द होने लगा. आनन-फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया. मध्यान भोजन करने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी स्कूल में अपना तफरी का माहौल हो गया. बच्चे पेट दर्द से कराहने लगे आनन-फानन में सभी बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया है.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री बनाने में कौन पार्टी लेती है ज्यादा समय, कांग्रेस या BJP? देखें आंकडे