मुजफ्फरपुर किडनी प्रकरण की जांच में पहुंचे एसएसपी, क्लीनिक से जब्त किया कई सामान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1347391

मुजफ्फरपुर किडनी प्रकरण की जांच में पहुंचे एसएसपी, क्लीनिक से जब्त किया कई सामान

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाने क्षेत्र के बरियारपुर ओपी क्षेत्र में महिला के बच्चादानी के बदले दोनों किडनी निकाले जाने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है.

मुजफ्फरपुर किडनी प्रकरण की जांच में पहुंचे एसएसपी, क्लीनिक से जब्त किया कई सामान

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाने क्षेत्र के बरियारपुर ओपी क्षेत्र में महिला के बच्चादानी के बदले दोनों किडनी निकाले जाने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है. इस मामले की जांच के लिए खुद एसएसपी जयंतकांत दल बल के साथ जांच में पहुंचे है. बरियारपुर के शुभकान्त क्लीनिक में एसएसपी ने पहले बाहर और नर्सिंग होम का पीछे से वैज्ञानिक तरीके से जांच किया.

क्या है पूरा मामला
मुजफ्फरपुर के सकरा थाने क्षेत्र में एक ऐसा मामला समाने आया है जहां एक क्लीनिक में डॉक्टर ने एक महिला के बच्चादानी बदलने के बदले उसकी दोनों किडनी निकाली है. इस खटना की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने क्लीनिक संचालक के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू करी दी है. बता दें कि कार्रवाई में उसके बाद मेन गेट पर ताला बंद होने के कारण पीछे बने लकड़ी का गेट को खोलकर पुलिस टीम अंदर गई. लेकिन वहां भीतर में नर्सिंग होम जैसी कोई सुविधा नहीं देखकर एसएसपी समेत सभी पुलिसकर्मी चौंक गए. यहां सिर्फ चौकी रखी हुई थी,जिसपर मरीजों को बेहोश कर ऑपरेशन से लेकर इलाज किया जाता था.

पुलिस ने जब्त किए मेडिकल इक्विपमेंट
एसएसपी की टीम ने सभी मेडिकल इक्विपमेंट जब्त करने का निर्देश दिया है. वहीं पुलिस ने भारी मात्रा में दवाइयां, मेडिकल इंस्ट्रूमेंट्स समेत कई अन्य सामान को जब्त किया है. इसके अलावा वहां से कुछ मरीजों के शरीर के अंग और प्रिस्क्रिप्शन भी बरामद किया गया. सभी का जब्त अंग की सूची तैयार कर पुलिस अपने साथ ले गई. वही जांच के दौरान बाहर से भी फेंके हुए हालत में मेडिकल इक्यूपमेंट को भी जब्त किया गया. आसपास के लोगों को भीतर जाने से मना कर दिया गया है. एक चौकीदार की तैनाती कर दी गई है. आगे मजिस्ट्रेट से आदेश लेकर इसे सील करने की कवायद की जाएगी. 

घटना पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
एसएसपी ने कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. शीघ्र ही संचालक और ऑपरेशन में शामिल डॉक्टरों को दबोच लिया जाएगा.

ये भी पढ़िए- बिहार में इस तारीख से नहीं मिलेगी ईंट, जानें क्या रही वजह

Trending news