पुलिस वाले हैं तो क्या पिटाई करेंगे? नालंदा में सड़क पर उतरे ग्रामीण, लगा दिया जाम
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2455366

पुलिस वाले हैं तो क्या पिटाई करेंगे? नालंदा में सड़क पर उतरे ग्रामीण, लगा दिया जाम

Nalanda News: नालंदा में पुलिसिया पिटाई के विरोध में ग्रामीण सड़क पर उतरे. समझौता के दौरान थाना परिसर में पुलिसकर्मियों पर पिटाई का आरोप. भागन बीघा ओपी थाना क्षेत्र के बबूरबन्ना की घटना.

नालंदा में पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

Nalanda: नालंदा जिले में 1 अक्टूबर, 2024 मंगलवार की रात पुलिस के खिलाफ सड़कों पर उतरकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान स्थानीय लोग और पुलिसकर्मियों के बीच हल्की नोंकझोंक भी हुई. ग्रामीणों ने पुलिसिया बर्बरता के विरोध में पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद की नारेबाजी भी की. यह विरोध प्रदर्शन भागन बीघा ओपी थाना क्षेत्र के बबूरबन्ना इलाके में हुआ.

सुलह के लिए पीड़ित परिजनों को बुलाया गया थाने और कर दी पिटाई

घटना के संबंध में सड़क पर उतरे लोगों ने बताया कि एक दिन पहले एक बुजुर्ग महिला कांति देवी बाजार समिति के पास सड़क हादसे में जख्मी हो गई थी. इसके बाद परिजनों ने जख्मी महिला के इलाज के लिए घटना में शामिल लोगों से मुआवजे की मांग की. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद वार्ड नंबर 2 के वार्ड पार्षद संतोष कुमार की तरफ से थाना परिसर में सुलह के लिए पीड़ित परिजनों को बुलाया गया.

पुलिस थाना में पुलिस वालों ने महिला समेत 4 लोगों को पीटा

पीड़ित परिजनों ने बताया कि सुलह के दौरान पीड़ित पक्ष की तरफ से कही गई बात पुलिस को नागवार गुजरी. इसके बाद वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने थाना परिसर में ही महिला समेत चार लोगों के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया. पुलिस वालों ने इन चार लोगों की बहुत बुरी तरह से पिटाई कर दी. 

​यह भी पढ़ें:भोजपुरी इंडस्ट्री में साइलेंट किलर है ये सिंगर, सीधे दिल को छू जाते हैं इनके गाने!

स्थानीय लोगों ने करीब 3 घंटे तक सड़क जाम कर दिया

इसी घटना से गुस्साये परिजनों और स्थानीय लोगों ने करीब 3 घंटे तक सड़क जाम कर दिया. इन लोगों ने सड़क पर उतरकर पुलिस के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया. स्थानीय लोगों ने पिटाई करने में शामिल आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की. घटना की जानकारी मिलने पर रहुई थाना भागनबीघा थाना सोहसराय थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशितों को समझाने बुझाने का प्रयास किया.

यह भी पढ़ें:Sharda Sinha: आसान नहीं था सिंगर बनना, सलमान खान के लिए गाया था 76 रुपए में गाना

रिपोर्ट: ऋषिकेश कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news