Aaj Ka Rashial 16 November: आज काल भैरव जयंती, इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, जानें अपनी राशि का हाल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1443193

Aaj Ka Rashial 16 November: आज काल भैरव जयंती, इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, जानें अपनी राशि का हाल

आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. आज बुधवार है. बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित है.

Aaj Ka Rashial 16 November: आज काल भैरव जयंती, इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, जानें अपनी राशि का हाल

पटनाः Aaj Ka Rashial 16 November, Kaal Bhairav jayanti Horoscope: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. आज बुधवार है. बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित है. वहीं आज काल भैरव जयंती भी है. 

आज बुधवार को काल भैरव जयंती है. हिंदू पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालभैरव जयंती मनाई जाती है. हर माह कृष्ण पक्ष की अष्टमी को कालाष्टमी का व्रत किया जाता है. लेकिन मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली अष्टमी को काल भैरव अष्टमी के नाम से जाना जाता है. धार्मिक ग्रंथों में काल भैरव भगवान को शिव जी का रौद्र स्वरूप बताया गया है. भक्तों के लिए काल भैरव दयालु, कल्याण करने वाले और शीघ्र ही प्रसन्न होने वाले देव माने जाते हैं, लेकिन अनैतिक कार्य करने वालों के लिए ये दंडनायक हैं. काल भैरव जयंती के दिन भगवान काल भैरव जी की विधि विधान के साथ पूजा की जाती है.

धार्मिक मान्यता है कि भगवान काल भैरव की पूजा करने से भय से मुक्ति प्राप्त होती है. कहते हैं कि अच्छे कर्म करने वालों पर काल भैरव मेहरबान रहते हैं, लेकिन जो अनैतिक कार्य करता है. वह उनके प्रकोप से बच नहीं पाता है. कहा जाता है कि जो भी भगवान भैरव के भक्तों का अहित करता है. उसे तीनो लोक में कहीं भी शरण प्राप्त नहीं होती है. 

काल भैरव जयंती 2022 तिथि व मुहूर्त 
मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि बुधवार 16 नवंबर 2022 
अष्टमी तिथि आरंभ- बुधवार 16 नवंबर 2022 सुबह 05 बजकर 49 मिनट पर 
अष्टमी तिथि का समापन- गुरुवार 17 नवंबर 2022 सुबह 07 बजकर 57 मिनट तक

चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-

जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन ( Aaj Ka Rashifal)

तुला राशि- आज काल भैरव जयंती के दिन आध्यात्मिकता की तरफ हल्का सा रुझान भी आपको राहत दिलाएगा. नई नौकरी और सम्भवतः नई प्रतिबद्धताएं भी आएगी. पारिवारिकजन या पड़ोसियों के साथ वाद-विवाद होगा. 
आज क्या करें- काल भैरव जयंती के दिन सम्पत्ति संबंधी निर्णय सोच-समझकर और संयमपूर्वक लें.
आज क्या नहीं करें- काल भैरव जयंती के दिन दूसरों को स्वयं से कमतर नहीं आंके. 

उपाय- काल भैरव जयंती के दिन बंधुजनों का मिष्ठान्न खिलाए.  

वृश्चिक राशि- काल भैरव जयंती के दिन आप कहीं व्यावसायिक कार्य के लिए बाहर जा सकते है, जो कि आपके लिए सफलता दायक सिद्ध होगी. यह मास धन, लोकप्रियता कमाने के हिसाब से बेहतर है. आप अपना बेहतर-से-बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे. 
आज क्या करें- काल भैरव जयंती के दिन खाना खाने के बाद बायीं करवट लेटे, इससे भोजन अच्छे से पचेगा. 
आज क्या नहीं करें- काल भैरव जयंती के दिन ज्यादा तला भुना भोजन नहीं करें.

उपाय- काल भैरव जयंती के दिन समुद्री नमक का पोछा घर में लगाएं.

धनु राशि - काल भैरव जयंती के दिन अपनी या किसी नजदीकी रिश्तेदार की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे. परिस्थितियों से तालमेल बैठाने के लिए आवश्यक ऊर्जा और इच्छाशक्ति की जरूरत महसूस करेंगे. वैवाहिक जीवन में तकरार पैदा होगी. 
आज क्या करें- काल भैरव जयंती के दिन स्वयं को हर परिस्थितियों के अनुसार ढाले. 
आज क्या नहीं करें- काल भैरव जयंती के दिन ज्यादा सुख-सुविधाओं के आदि न हो.

उपाय- काल भैरव जयंती के दिन सुंदरकांड का पाठ करें. 

मकर राशि- काल भैरव जयंती के दिन अपने जीवन-स्तर में सुधार लाने तथा सुख-सुविधाओं को बढ़ाने के लिए आय से अधिक खर्च करेंगे. जिससे बजट गड़बड़ाएगा और नए सम्बन्ध बनेंगे. कानूनी, सरकारी कार्यों में धन व समय नष्ट होगा. कार्य-क्षेत्र में समस्याएं आ सकती है. मित्रों, सहयोगियों के साथ आपने जो संबंध बनाए है, उन्हें बिगड़ने न दें. 
आज क्या करें- काल भैरव जयंती के दिन समय का सही उपयोग करें, ज्यादा से ज्यादा काम पर ध्यान दें. 
आज क्या नहीं करें- काल भैरव जयंती के दिन स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं करें. 

उपाय- काल भैरव जयंती के दिन गाय को गुड़ की लापसी खिलाएं. 

कुंभ राशि- काल भैरव जयंती के दिन लोकप्रियता, कामयाबी के नतीजे शानदार रहेंगे. सहजता से आप बहुत कुछ पा लेंगे. अचानक धन का लाभ, विरासत में कुछ मिलने तथा जीत की सम्भावना है. प्यार व रोमांस बढ़ेगा. विनम्रता रहेगी. 
आज क्या करें- काल भैरव जयंती के दिन अपनी वाणी पर संयम रखें तथा सदैव खुश रहे, मुस्कुराते रहे.
आज क्या नहीं करें- काल भैरव जयंती के दिन दूसरों के कार्यों में गलतियां नहीं ढूंढे. 

उपाय- काल भैरव जयंती के दिन बंदरों को गुड़ चने खिलाएं.

मीन राशि- काल भैरव जयंती के दिन आपके निकट रहने वाले लोगों के साथ आप गर्मजोशी और प्रेम से पेश आएंगे. आप परिवार और काम की जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाकर चलेंगे. आपको धन कमाने के अवसर प्राप्त होंगे. मेहनत का फल मिलेगा. 
आज क्या करें- काल भैरव जयंती के दिन जीवन में अवसरों को आगे बढ़कर तलाशे. 
आज क्या नहीं करें- काल भैरव जयंती के दिन क्रोध नहीं करें. 

उपाय- काल भैरव जयंती के दिन श्री गणेश मंदिर में लड्डुओं का भोग लगाएं.

ये भी पढ़ें- Kaal Bhairav jayanti 2022: काल भैरव जयंती के दिन काले कुत्ते को खिलाएं भोजन, ग्रह बाधा होगी समाप्त

Trending news