मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार राज्य में अगले 24 घंटों तक बारिश होने की संभावना बनी हुई है. इसके अलावा मौसम विभाग ने 20 सितंबर तक भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जताई है.
Trending Photos
Patna: बिहार में बीते दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण राज्य का मौसम सुहाना बना हुआ है. इसके अलावा राज्य के कई हिस्सों में मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार राज्य में अगले 24 घंटों तक बारिश होने की संभावना बनी हुई है. राज्य में बीते दिनों से मानसून काफी अच्छा बना हुआ है. शनिवार के दिन राज्य में उत्तर के हिस्सों में मध्यम बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा मौसम विभाग ने 20 सितंबर तक भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जताई है.
25 जिलों को लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण,वैशाली, मुजफ्फरपुर, में मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश के आसार है. वहीं, मौसम विभाग ने कई इलाकों में वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा राज्य में 25 जिलों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, भभुआ, बक्सर, भोजपुर, सारण, सीवान, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार के कई हिस्सों में वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है. लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है.
किसानों के खिले चेहरे
वहीं, राजधानी पटना समेत आसपास के इलाकों का मौसम सुहाना बना रहेगा. शनिवार के दिन कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई है. जिसके कारण लोगों को काफी राहत मिली है, बारिश के कारण धान की फसलों में अच्छा सुधार देखने को मिल रहा है. किसानों को चेहरे खिल गए हैं. देश के पूर्वी भाग में बारिश कम हो रही है. लेकिन पश्चिम हिस्सों में जमकर बारिश हो रही है.
बारिश के साथ वज्रपात की संभावना
वहीं, आज राज्य में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा आज राज्य में बादल गरजने के साथ वज्रपात की संभावना बनी हुई है.
ये भी पढ़िये: बिहार में बढ़ी सियासी हलचल, आज विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आएंगे पटना