यात्रीगण कृपया ध्यान दें: ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, 8 ट्रेनें रद्द हुईं तो 12 के रूट बदले
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1353300

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, 8 ट्रेनें रद्द हुईं तो 12 के रूट बदले

जबलपुर मंडल के न्यू कटनी जं. पर दोहरीकरण से संबंधित कार्य हेतु दिनांक 16.09.22 से 03.10.22 तक प्रीएनआई/एनआई कार्य किया जाना है. 

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, 8 ट्रेनें रद्द हुईं तो 12 के रूट बदले

हाजीपुर: जबलपुर मंडल के न्यू कटनी जं. पर दोहरीकरण से संबंधित कार्य हेतु दिनांक 16.09.22 से 03.10.22 तक प्रीएनआई/एनआई कार्य किया जाना है. इस कारण इस मार्ग से गुजरने वाले निम्नलिखित ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. 

रद्द ट्रेनें -

1. दिनांक 15.09.22 से 03.10.22 तक जबलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 11651 जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी
2. दिनांक 16.09.22 से 04.10.22 तक सिंगरौली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 11652 सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी

3. दिनांक 17.09.22 से 01.10.22 तक भोपाल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली सुपरफास्ट एक्सप्रेस
4. दिनांक 20.09.22 से 04.10.22 तक सिंगरौली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस

5. दिनांक 18.09.22 से 02.10.22 तक सिंगरौली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस
6. दिनांक 19.09.22 से 03.10.22 तक हजरत निजामुद्दीन से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22168 हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली सुपरफास्ट एक्सप्रेस

7. दिनांक 22.09.22 एवं 29.09.22 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जं. एक्सप्रेस
8. दिनांक 19.09.22 एवं 26.09.22 को मदार जं. से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19608 मदार जं.-कोलकाता एक्सप्रेस

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें -
1. दिनांक 15.09.22 से 02.10.22 तक बरौनी से खुलने वाली गाड़ी सं. 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-कछपुरा-गोंदिया के रास्ते चलायी जायेगी.

2. दिनांक 16.09.22 से 03.10.22 तक गोंदिया से खुलने वाली गाड़ी सं. 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-कछपुरा-जबलपुर-कटनी के रास्ते चलायी जायेगी.
3. दिनांक 19.09.22 एवं 26.09.22 को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी सं. 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलायी जायेगी.

4. दिनांक 21.09.22 एवं 28.09.22 को भोपाल से खुलने वाली गाड़ी सं. 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू--गढ़वा रोड के रास्ते चलायी जायेगी.
5. दिनांक 16.09.22 से 30.09.22 तक संतरागाछी से खुलने वाली गाड़ी सं. 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलायी जायेगी.

6. दिनांक 18.09.22 से 02.10.22 तक अजमेर से खुलने वाली गाड़ी सं. 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-गढ़वा रोड के रास्ते चलायी जायेगी.
7. दिनांक 14.09.22 से 28.09.22 तक अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-गढ़वा रोड के रास्ते चलायी जायेगी.

8. दिनांक 17.09.22 से 01.10.22 तक कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी सं. 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलायी जायेगी.
9. दिनांक 17.09.22 से 01.10.22 तक उदयपुर सिटी से खुलने वाली गाड़ी सं. 20971 उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-गया-मानपुर-कोडरमा-राजाबेरा-चांडिल-टाटा के रास्ते चलायी जायेगी.

10. दिनांक 18.09.22 से 02.10.22 तक शालीमार से खुलने वाली गाड़ी सं. 20972 शालीमार -उदयपुर सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टाटा-चांडिल-राजाबेरा-कोडरमा- मानपुर-गया-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलायी जायेगी.
11. दिनांक 17.09.22 से 01.10.22 तक शालीमार से खुलने वाली गाड़ी सं. 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग टाटा-चांडिल-राजाबेरा-कोडरमा-मानपुर- गया-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-कटनी मुड़वारा के रास्ते चलायी जायेगी.

12. दिनांक 20.09.22 से 04.10.22 तक भुज से खुलने वाली गाड़ी सं. 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-गया-मानपुर- कोडरमा-राजाबेरा-चांडिल-टाटा के रास्ते चलायी जायेगी.

 

Trending news